यह वीडियो डेनमार्क की महारानी और प्रधानमंत्री मोदी का है जहाँ उन्हें आधिकारिक डिनर पर बुलाया गया था। ये बकिंघम पैलेस का वीडियो नहीं है। मोदी बकिंगघम पैलेस जाने वाले पहले प्रधानमंत्री नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी का एक इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसके साथ दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड की महारानी ने उन्हें उनके महल में भोजन के लिये आमंत्रित किया है और यह उसी का वीडियो है। उसमें यह भी बताया है कि प्रधानमंत्री मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री है जिन्हें इंग्लैंड की महारानी ने खाने पर निमंत्रण दिया है।

वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है,“कांग्रेसियों को तो नेहरू और गांधी परिवार की पिपिहरी बजाने से ही फुर्सत नहीं है पर इतिहास में यह पहली बार है कि यूनाइटेड किंगडम की महारानी ने भारत के प्रधान मंत्री को अपने घर भोज के लिए अपने महल में आमंत्रित किया है। ये भी सोचने वाली बात है कि शाही परिवार उनके साथ फोटो खिंचवा कर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। ये न सिर्फ प्रधानमंत्री मोदीजी बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है।“

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो को देखने पर हमने इसमें www.kongehuset.dk लिखा हुआ देखा। इसको ध्यान में रखकर हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया तो वहाँ हमें डेनमार्क के रॉयल हाउस का आधिकारिक वेबसाइट मिली। उसके ज़रिये हमने उनके फेसबुक पेज की जाँच। हमें वहाँ यही वीडियो 4 मई 2022 को प्रसारित की हुई मिली। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी की डेनमार्क यात्रा पर गये थे। तब वहाँ की महारानी मार्ग्रेथ द्वितीय ने एक डिनर का आयोजन किया था जिसमें पीएम मोदी आमंत्रित थे। यह डिनर अमालिएनबोर्ग के क्रिश्चियन VII महल के हॉल ऑफ नाइट्स में आयोजित किया गया था।

इसको ध्यान में रखकर हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 4 मई 2022 को इस डिनर की कुछ तस्वीरें शेयर की हुई मिली। उसके साथ उन्होंने लिखा है कि कोपेनहेगन में डेनमार्क साम्राज्य की महारानी मार्ग्रेथ द्वितीय से मुलाकात हुई। आप इस पोस्ट को नीचे देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इसमें हम कह सकते है कि यह वीडियो इंग्लैंड का नहीं, डेनमार्क का है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी डेनमार्क की महारानी के साथ दिख रहे है।

आगे बढ़ते हुये हमने इस बात की जाँच की कि क्या प्रधानमंत्री मोदी को इंग्लैंड की महाराणी ने खाने पर बुलाया था। नरेंद्र मोदी के आधिकारिक वेबसाइट पर 13 नवंबर 2015 को बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी को महारानी एलिजाबेथ ने लंच पर बकिंघम पैलेस में बुलाया था।

जाँच के दौरान हमने यह भी पाया कि प्रधानमंत्री मोदी पहले प्रधानमंत्री नहीं है जिन्हें इंग्लैंड की महारानी ने बकिंगघम पैलेस में आमंत्रित किया है। 1969 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को बुलाया था और वर्ष 2009 में वे डॉ. मनमोहन सिंह से बकिंघम पैलेस में ही मिली थी।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो तब का है जब डेनमार्क की रानी ने प्रधानमंत्री मोदी को आधिकारिक डिनर के लिये आमंत्रित किया था। प्रधानमंत्री मोदी को इंग्लैंड की रानी ने खाने पर बुलाया था परंतु वे पहले प्रधानमंत्री नहीं है जिनको निमंत्रण दिया गया था।

Avatar

Title:डेनमार्क की महारानी के साथ प्रधानमंत्री मोदी के वीडियो को इंग्लैंड की रानी का बताकर वायरल किया जा रहा है।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False