वृन्दावन स्थित प्रेम मंदिर के वीडियो को अयोध्या के राम मंदिर के नाम से शेयर किया जा रहा है।

अयोध्या के राम मंदिर का उद्घाटन और अभिषेक समरोह 22 जनवरी 2024 में होने वाला है। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के दावे फैलाए जा रहे है। इसी क्रम में एक अतिआकर्षित मंदिर के एरियल व्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि ये वीडियो राम मंदिर का है। इस पोस्ट में राम मंदिर, राम मंदिर इनौग्रेशन, अयोध्या राम टेम्पल जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया गया है।

ट्विटर लिंकआर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

जाँच की शुरुवात हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखने से शुरू की, जिससे हमें मंदिर के द्वार पर ‘प्रेम मंदिर’ लिखा हुआ नज़र आया।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने प्रेम मंदिर के अन्य वीडियो को ढूँढा, जिसके परिणाम से हमें यूट्यूब पर 25 दिसंबर 2023 को ‘प्रेम मंदिर वृन्दावन’ के शीर्षक के साथ मिला।

हमने वृन्दावन स्थित प्रेम मंदिर को गूगल मैप्स पर ढूँढा जिसे आप नीचे देख सकते है। गूगल मैप्स के स्ट्रीट व्यू में हम उसी मंदिर को देख सकते है जिसे वायरल वीडियो में दिखाया गया है।

हमें मथुरा जिले में स्थित प्रेम मंदिर के बारे में जानकारी मथुरा के आधिकारिक सरकारी वेबसाइट पर मिला। वेबसाइट के अनुसार, प्रेम मंदिर भारत के मथुरा, वृंदावन में एक हिंदू मंदिर है। यह जगद्गुरु कृपालु परिषद, एक अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी, शैक्षणिक, आध्यात्मिक, धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा बनाए रखा जाता है। इस वेबसाइट पर मंदिर के कई तस्वीरें देखी जा सकती है।

अयोध्या के राम मंदिर निर्माण का क्या हाल है?

15 दिसंबर 2023 को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के तरफ से की गयी ट्वीट में निर्माण हो रहे राम मंदिर के तस्वीरें शेयर किया है जिसे आप नीचे देख सकते है।

24 दिसंबर 2023 को भी इस अकाउंट के तरफ से राम मंदिर के तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा गया है कि “श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में आज प्रातः काल लिए गए चित्र।” इन तस्वीरों में हम राम मंदिर को निर्माणित होते हुए देख सकते है।

निष्कर्ष-

तथ्यों कि जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। वायरल वीडियो अयोध्या स्थित राम मंदिर का नहीं है बल्कि ये वृन्दावन स्थित प्रेम मंदिर है। राम मंदिर का निर्माण अब तक ख़त्म नहीं हुआ है और इस मंदिर का उद्घाटन अब तक हुआ नहीं है।

Avatar

Title:क्या ये वीडियो अयोध्या के राम मंदिर का है? जाने सच

Written By: Drabanti Ghosh

Result: False