यह वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं राजस्थान के चुरू का है।

इन दिनों एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप दो सांडो को लड़ते हुये देख सकते है। उसमें आप यह भी देख सकते है कि लड़ते हुये दोनों सांड एक रिक्शा से टकरा जाते है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश का है। जिसको शेयर कर योगी सरकार पर तंज कसा जा रहा है।

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “आज का सुपर स्पेशल ‘सांड समाचार’: सांड के साथ टेम्पो का टकराव! आज का ‘सांड विचार’: उप्र पर्यटन अब ऐसे वीडियो को विश्व भर में प्रचारित करके ‘जान-जोखिम में डालना पसंद करनेवाले पर्यटकों’ को उप्र में आमंत्रित कर सकता है।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। परिणाम में हमें यही वीडियो 18 अगस्त को Digi Hind News नामक एक वैरिफाइड चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो राजस्थान का है। इसमें बताया गया है कि दो सांडों की लड़ाई को छुड़ाया जा रहा था। इस दौरान एक ऑटो वाला आया जिसे उन्होंने उठाकर पटक दिया।

आर्काइव लिंक

इसको ध्यान में रखकर हमने और जानकारी हासिल करने के लिये गगूल पर कीवर्ड सर्च किया। हमें इस वीडियो की जानकारी दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में मिली। उसमें बताया गया है कि यह घटना राजस्थान के चुरू की है। जब 18 अगस्त को रात में एक सांड ने बहुत उत्पात मचाया। करीब दो घंटों तक सांड लड़ते रहे और आतंक मचाते रहे। वहाँ मौजूद दुकानों के सामने खड़ी बाइक को सांड ने टक्कर मारकर तोड़ दिया। इस दौरान करीब छह लोग घायल हो गये। घटना का पता लगते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को कंट्रोल कर ट्रैफिक को डायवर्ट किया। जिसके बाद चुरू के हनुमानगढ़ी गोशाला और नगर परिषद की टीम को बुलाकर सांड को ट्रैंकुलाइज कर काबू किया।

इससे हम कह सकते कि यह वीडियो राजस्थान का है। वहाँ कांग्रेस की सरकार है और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है, वहाँ से इस वीडियो का कोई संबन्ध नहीं है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो राजस्थान के चुरू का है। इसका उत्तर प्रदेश से कोई संबन्ध नहीं है।

Avatar

Title:दो सांड के लड़ने के वीडियो को उत्तर प्रदेश का बताकर वायरल किया जा रहा है।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False