वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। प्रियंका गांधी की रैली में कुर्सियाँ खाली नहीं थी। हमने इस बात की पुष्टि ग्वालियर के एक पत्रकार से की है।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की एक सभा का वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें आप देख सकते है कि पूरी कुर्सियाँ खाली है और प्रियंका गांधी के भाषण की आवाज़ आ रही है। दावा किया जा रहा है कि प्रियंका गांधी की रैली में उनकी सभा के दौरान सारी कुर्सियाँ खाली थी और वो भाषण दे रही थीं। सोशल मीडिया पर यूज़र्स इस वीडियो को पोस्ट कर प्रियंका गांधी का मज़ाक बना रहे है।

वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “प्रियंका गांधी की रैली में खाली कुर्सियां भाषण का लुफ्त उठाते दिखीं।“

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमने देखा कि हाल ही में प्रियंका गांधी कांग्रेस की जन आक्रोश रैली संबोधित करने के लिये ग्वालियर गयी थी। उनके भाषण का वीडियो देखने पर हमने पाया कि वायरल वीडियो में उनको जो बोलते हुये सुना जा रहा है वही वो इस भाषण में कह रही है। वायरल वीडियो में वो कह रही है, नेता गण, महिला कांग्रेस, युथ कांग्रेस, एन.एस.यू.आई और सेवा दल के सभी साथी, सभी कार्यकर्ता, सब भैय्या- भैनन, आप सभी को मेरा राम-राम। और यही चीज़े हमने उनको ग्वालियर की सभा में बोलते हुये सुनी। इससे हम कह सकते है कि यह वीडियो ग्वालियार की जन आक्रोश रैली का है। 21 जुलाई भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चैनल पर प्रसारित लाईव वीडियो में वायरल क्लिप को आप देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इस पूरे लाईव वीडियो में हमने देखा की पंडाल लोगों की खचाखच भीड़ से भरा था। इसमें हमने कही भी खाली कुर्सियाँ नहीं देखी।

आगे की जाँच करने पर हमें इस रैली की कुछ तस्वीर कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल पर 21 जुलाई को पोस्ट की हुई मिली। उसमें भी पूरा पंडाल भरा हुआ दिख रहा है। आप नीचे देख सकते है।

इस बात की पुष्टि करने के लिये हमने ग्वालियर के स्थानिय पत्रकार दिव्यानंद अर्गल से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि “वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा सरासर गलत है। मैं खुद प्रियंका गांधी की इस सभा में मौजूद था। पूरा पंडाल लोगों से भरा हुआ था। जैसे वीडियो में बताया गया है वैसे कुर्सियाँ खाली बिलकुल नहीं थी। मैंने भी इस सभा की रिपोर्टिंग की है।“

उन्होंने हमें उनकी लाईव रिपोर्टिंग का वीडियो भी उपलब्ध कराया। आप उस वीडियो को नीचे देख सकते है।

इससे हम कह सकते है कि प्रियंका गांधी की सभा में कुर्सियाँ खाली नहीं थी।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है।यह वीडियो ग्वालियर में हुआ प्रियंका गांधी की सभा का है। उसमें कुर्सियाँ खाली नहीं थी।

Avatar

Title:प्रियंका गांधी की रैली में कुर्सियाँ खाली नहीं थी, वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False