यह वीडियो एक नाटक के तौर पर बनाया गया है। इसमें दिख रही घटना वास्तविक नहीं है। यह साक्षी हत्या कांड पर बनाया गया एक स्क्रिप्टेड वीडियो है।

एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप पुलिस और कुछ लड़कों को एक युवक को क्रूरता से पीटते हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि पुलिस काफी हैवानियत से आरोपी को पीट रही है। इसको शेयर कर लोग भाजपा और मोदी सरकार पर तंज कस रहे है।

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है,“इन वाहशी पुलिस वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए सरकार ने इतनी नफ़रत भर दी है कि लोग हैवानियत पर उतर आए हैं। मोदीसरकार की पुलिस है ये।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो की जाँच में हमने इनवीड-वी वैरिफाई टूल के माध्यम से इसको छोटे कीफ्रेम्स में काटकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें इससे मिलता- जुलता वीडियो विपिन पांडे इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन नामक एक चैनल पर 31 जुलाई को प्रसारित किया हुआ मिला। आप इस वीडियो को नीचे देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इसमें आप देख सकते हो कि यह वीडियो अलग एंगल में लिया गया है। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह दिल्ली में हुये साक्षी हत्या कांड के उपर आधारित है। दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 16 साल की साक्षी को चाकू और पत्थर कैसे मारा गया था, इसमें यह दिखाने कोशिश की गयी है। इसमें अभिनेता, लेखक, प्रोड्युसर के नाम भी दिये गये है। इससे हम कह सकते है कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है।

इस चैनल की और जाँच करने पर हमें 28 जुलाई को वायरल वीडियो भी पोस्ट किया हुआ मिला। उसके साथ “Coming soon” लिखा हुआ है।

आर्काइव लिंक

इसके बाद हमें इसी वीडियो से संबन्धित और वीडियो मिले जिनमें स्पष्टता से दिखाया गया है कि वे इसमें दिखायी जा रही घटना की शूटिंग कर रहे है।

https://www.youtube.com/shorts/wNBHvX9m1i0Embed

इससे हम कह सकते है कि वायरल वीडियो एक नाटक का भाग है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो में पूरा कथन नहीं बताया गया है। यह वीडियो स्क्रिप्टेड है और नाटक के तौर पर बनाया गया है। दिल्ली में हुये साक्षी हत्या कांड के आधार पर इस नाटक को बनाया गया है।

Avatar

Title:SCRIPTED VIDEO: आरोपी पर पुलिस की क्रूरता का वीडियो वास्तविक घटना नहीं है।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: Missing Context