राजस्थान में शादी से इनकार पर मुस्लिम शख्स द्वारा हिंदू महिला और उसके परिवार पर हमला करने दावे से वायरल पोस्ट भ्रामक है। 2021 में अजीत चीता नाम के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर बेरोजगारी और वित्तीय संकट के कारण अपनी दो बेटियों की हत्या की थी और अपनी पत्नी को घायल कर दिया था।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि राजस्थान में एक मुस्लिम व्यक्ति से एक हिंदू लड़की के शादी से इनकार करने पर, मुस्लिम लड़के ने हिंदू लड़की के परिवार के सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी। पोस्ट में आरोपी का नाम अजमल खान बताया गया है। इस घटना को लेकर यूजर्स कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साध रहे हैं।

वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- राज्यस्थान मे एक मुस्लिम हुआ बेकाबू, अजमल खान को एक हिन्दु परिवार की लड़की पसंद आ गई और वो शादी करने के लिए पहुचा उसके घर रिश्ता ले के फिर लड़की के बाप ने उसे धमका के भगा दिया कहा तुम मुस्लिम हम हिन्दु हैं और हम ये गलत काम नहीं करेंगे,फिर अजमल खान अगले दिन गया हथियार लेके फिर उस हिन्दु परिवार के सारे लोगो को मार आया,और अड़ोसी पङोसी के हिंदू बस तमाशा देखते रहे फिर कुछ ने उस मुल्ले को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया..ये है काग्रेंस का विकास,सोचो आप का नम्बर कब आएगा तथाकथित सेक्युलर गिरोह वालें स्वयं ज्ञानी काफिरो,,

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल दावे की जांच करने के लिए, कीवर्ड गूगल पर सर्च किए। लेकिन हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें ये बताया गया हो कि अजमल खान नाम के शख्स ने हिंदू महिला से शादी न कर पाने की वजह से उसके परिवार पर हमला किया।

इसके बाद हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो की खबर हमें जुलाई 2021 को दैनिक भास्कर में प्रकाशित मिली। खबर के अनुसार जहां एक शख्स ने बेरोजगारी की वजह से अपनी बेटियों और पत्नी की हत्या करने की कोशिश की थी।

15 जुलाई 2021 को 'पत्रिका में प्रकाशित एक खबर में वायरल वीडियो के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। खबर के अनुसार 14 जुलाई 2021 को खरवा गांव के भवानीपुरा कॉलोनी निवासी अजीत चीता ने अपनी दो बेटियों का गला काट कर उन्हें घायल कर दिया। उनकी पत्नी कथित तौर पर बेरोजगारी और वित्तीय संकट के कारण परेशान थीं।

कथित तौर पर आरोपी ने अपने परिवार पर हमला करने के बाद खुद को घायल कर लिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी अजीत चीता को ब्यावर सदर थाना पुलिस को सौंप दिया। एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरी बेटी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी।

इसी खबर को कई अन्य मीडिया चैनल ने भी जुलाई 2021 में प्रकाशित किया है। उन्हें यहां और यहां देखा जा सकता है।

वहीं दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक अजीत ने पैसों की कमी और बेरोजगारी के चलते हमला किया था। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कविता की हिस्टेरेक्टॉमी के बाद अजीत पर घर के कामों का बोझ पड़ गया था।

अजमेर पुलिस ने 14 जुलाई 2023 को इस घटना से संबंधित दर्ज एफआईआर का एक स्क्रीनशॉट प्रकाशित किया था। एफआईआर कॉपी में, आरोपी का नाम स्पष्ट रूप से अजीत चीता बताया गया है। अजीत चीता चीता मेहरात समुदाय से हैं जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों शामिल हैं। पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, अजीत के परिवार में हिंदू रिश्तेदार थे, फिर भी उसने खुद को मुस्लिम बताया।

ब्यावर सदर पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह जोधा ने पुष्टि की कि घटना सांप्रदायिक प्रकृति की नहीं थी.

https://twitter.com/AjmerpoliceR/status/1415271774585950210

तब अन्य मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस ने स्पष्ट किया था कि अजीत के परिवार में हिंदू थे लेकिन उनकी पहचान मुस्लिम के रूप में की गई थी। चूंकि वह महामारी और बेरोजगारी के कारण उदास था, इसलिए वह पूरी स्थिति से परेशान और तनावग्रस्त हो गया था और एक बेटा चाहता था, लेकिन उसकी पत्नी ने हाल ही में हिस्टेरेक्टॉमी सर्जरी करवाई थी, जिससे वह और अधिक बच्चे पैदा नहीं कर सकता है। इन चिजों से परेशान होकर अजीत ने ये जुल्म किया था। इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि पोस्ट में साझा किया गया वीडियो 2021 में राजस्थान के अजमेर जिले के खरवा गांव में हुई एक पुरानी घटना का है। अजीत चीता नाम के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर बेरोजगारी और वित्तीय संकट के कारण अपनी दो बेटियों की हत्या कर दी और अपनी पत्नी को घायल कर दिया था। अजीत चीता मेहरात समुदाय से हैं जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों शामिल हैं। आरोपी का नाम अजमल खान नहीं है और घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। पोस्ट में किया गया दावा गलत है।

Avatar

Title:2021 में बेरोजगारी और वित्तीय संकट के कारण राजस्थान में हुए घरेलू हिंसा के वीडियो को अब झूठे और सांप्रदायिक दावे से शेयर किया जा रहा है।

Written By: Sarita Samal

Result: False