सोशल मीडिया पर तीन तस्वीरों का एक कोलाज सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वायरल पोस्ट में एक महिला फ्लाइट अटेंडेंट की तस्वीर है। जहां वह अपने हाथों से अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करती दिख रही है।

वायरल पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें उस घटना की हैं, जिसमें इस फ्लाइट का पायलट कॉकपिट के अंदर माइक बंद करना भूल गया था। लैंडिंग के समय की घोषणा करने के बाद, उन्होंने अपने सह-पायलट से कहा कि वह एक कप चाय पियेंगे और एयर होस्टेस की पप्पी लेंगे।

पायलट के कॉकपिट माइक्रोफोन को बंद करने की कोशिश में शर्मिंदा फ्लाइट अटेंडेंट की ये दृश्य है।

वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- फ्लाइट में पायलट ने अनाउंस किया, हम आधे घंटे में जमीन पर उतरने वाले हैं, इतना कहने के बाद पायलट माईक बंद करना भूल गया, और साथ वाले पायलट से बोला, अब एक गर्म चाय पियूँगा फ़िर एयर होस्टेस की पप्पी लूँगा, एयर होस्टेस ये सुनकर माईक बंद करने के लिए भागी और एक बच्चे के पैरों में फस कर गिर गई, बच्चे ने कहा, तुझे बड़ी जल्दी है अंदर जाने की, सुना नहीं पहले वो चाय पियेगा।

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल पोस्ट की पहली तस्वीर हमें scmp.com नाम के एक चाइना न्यूज़ पेज पर मिला। दिसंबर 2014 को वायरल तस्वीर अपलोड किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार ये तस्वीर एक फ्लाइट अटेंडेंट का है, जिसपर एक यात्री ने हमला किया था।

यह खबर यहां, यहां और यहां पर भी देख सकते हैं । जानकारी के अनुसार यह घटना बैंकॉक से नानजिंग जा रही एयर एशिया की फ्लाइट में हुई, जहां एक महिला चीनी यात्री ने एयर होस्टेस और एयर होस्टेस के बीच बहस के बाद फ्लाइट अटेंडेंट पर गर्म पानी से हमला कर दिया।

जांच में आगे हमने बाकी दो इमेज का रिवर्स इमज सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल अन्य दो तस्वीर एक्सप्रेस पेज पर प्रकाशित मिली। इसके अलावा इंडिया टुडे में भी वायरल तस्वीर 22 जुलाई 2016 को अपलोड की गई थी । इससे साफ होता है कि अलग अलग समय पर प्रकाशित तस्वीरों को कोलाज कर झूठी खबर फैलाई जा रही है।

रिपोर्ट के अनुसार एक रूसी एयरलाइंस की फ्लाइट अटेंडेंट को सुरक्षा ड्रिल करते समय कुछ फुटबॉल प्रशंसकों द्वारा मजाकिया अंदाज में ध्यान भटकाया जा रहा था। इस वीडियो में वायरल तस्वीरें देखी जा सकती हैं। निम्न में पूरी घटना देखें।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, दो अलग-अलग घटनाओं की तस्वीरों को जोड़ कर झूठी और मनगढ़ंत कहानी के साथ शेयर किया जा रहा है। वायरल दावा फर्जी है।

Avatar

Title:दो अलग-अलग घटनाओं की तस्वीरों को जोड़ झूठी और मनगढ़ंत कहानी बानाकर वायरल किया गया है। ….

Written By: Sarita Samal

Result: Misleading