वायरल तस्वीर ईरान हादसे से सम्बंधित नहीं है, यह एआई की मदद से तैयार की गई तस्वीर है।

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया। हादसे में मारे गए ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और अन्य लोगों के शव दुर्घटनास्थल से मिलने की भी पुष्टि हो चुकी है। राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी 63 वर्ष के थे और ये हादसा 19 मई की रात को हुआ। हादसा अजरबैजान के सीमावर्ती शहर जोल्फा के करीब हुआ, जो ईरान की राजधानी तेहरान से 600 किलोमीटर दूर है। पूरी दुनिया ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत से स्तब्ध है। इस खबर ने पूरी दुनिया में इस बात की बहस छेड़ दी है कि यह हादसा किसी साज़िश का शिकार तो नहीं है ? दूसरी तरफ तमाम सोशल मंचों पर हादसे से जोड़ कर कई तस्वीरों को वायरल किया जा रहा है। इन्हीं में हेलीकॉप्टर क्रैश की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसको लेकर यूज़र ने यह दावा किया है कि ये हेलीकाप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ है या साज़िशन किसी लेजर हथियार से अटैक कर गिराया गया है। वायरल तस्वीर इस कैप्शन के साथ है…

#ईरान-लेटेस्ट तस्वीर! ये हेलीकाप्टर दुर्घटना से गिर रहा है या किसी लेजर आदि के अटैक से गिराया गया है??#iran #helicopters #Accident @dsrajpurohit291

ट्विटर लिंकआर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने तस्वीर की सच्चाई को जानने के लिए गूगल रिवर्स इमेज की मदद ली , पर हमें ऐसा कोई परिणाम नहीं मिला जो इस बात कि पुष्टि करें की यह तस्वीर उसी हादसे की या उसी क्रैश हुए हेलीकाप्टर की तस्वीर है। हमने कुछ अंतराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स को चेक कर हादसे वाली तस्वीर को खोजना शुरू किया। हमें ईरान के मीडिया आउटलेट मेहर न्यूज़ एजेंसी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर घटना से जुड़ी एक तस्वीर पोस्ट की हुई मिली, जिसके साथ कैप्शन में हेलीकॉप्टर के मलबे की पहली तस्वीर लिखा था।

आर्काइव

ईरान के इसी मीडिआ आउटलेट के एक्स हैंडल पर हमें हादसे से जुड़ा एक वीडियो मिला, जिसमें हेलीकॉप्टर के मलबे को दिखाया जा रहा था।

आर्काइव

द गॉर्डियन ने 20 मई को प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकाप्टर क्रैश हादसे से जुड़ी रिपोर्ट प्रकाशित की है। इनमें हादसे वाली जगह की तस्वीरें और हेलीकाप्टर के मलबे की तस्वीरें हैं , जो वायरल तस्वीर से नहीं मिलती है।

द रायटर्स की वेबसाइट पर हादसे से जुड़ी खबर के साथ तस्वीर प्रकाशित की गई है, लेकिन यहां पर भी वायरल तस्वीर हमें नहीं मिली।

अलजज़ीरा ने भी अपनी रिपोर्ट में इन्हीं तमाम तस्वीरों को साझा किया है। साथ ही लिखा है कि बचावकर्मियों ने ईरान के राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल से शव बरामद किए। खोज एवं बचाव दलों को ईरानी नेता का दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर धुंध से घिरे पश्चिमी पर्वतीय क्षेत्र में मिला था।

अपनी पड़ताल के दौरान हमने इमेज स्टॉकर वेबसाइट i stock पर हूबहू वायरल तस्वीर से मिलती हुई एक तस्वीर को शेयर किया हुआ देखा। लेकिन इसमें हमें क्रैश हुए हेलीकाप्टर का बैकग्राउंड खाली दिखा। एक चीज यह भी थी कि तस्वीर के साथ मॉडिफाई विथ एआई का ऑप्शन दिख रहा था।

आर्काइव

इसके बाद हमारा संदेह पक्का हुआ कि हो न हो वायरल तस्वीर एआई जेनरेटेड है , जिसके लिए हमने एआई डिटेक्टर की मदद से तस्वीर को स्कैन किया। हमने पाया कि वायरल तस्वीर एआई से ही तैयार की गई है।

इसलिए अब हम कह सकते हैं कि ईरान हादसे में क्रैश हेलीकाप्टर की तस्वीर असली नहीं है, इसे एआई से तैयार कर के झूठ फैलाया गया है।क्यूंकि वायरल तस्वीर में वास्तविक नहीं है।

निष्कर्ष

तथ्यों के जांच के पश्चात हमने वायरल तस्वीर को गलत पाया है जो असली नहीं है। ईरानी प्रेसिडेंट के हेलीकाप्टर हादसे से जोड़ कर वायरल तस्वीर एआई से तैयार की गई है। हमने किसी भी मीडिया रिपोर्ट्स में दुर्घटना में क्रैश हुए हेलीकाप्टर की ऐसी तस्वीर को नहीं पाया है, जो वायरल तस्वीर से मिलती हो।

Avatar

Title:ईरान हादसे से जोड़ कर वायरल तस्वीर वास्तविक नहीं है…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False