वायरल हो रहा वीडियो किसी मंदिर का नहीं और न ही भारत का है, यह ग्वाटेमाला का वीडियो है जब फ्यूगो ज्वालामुखी पर बिजली गिरी थी।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में किसी पहाड़ी पर बिजली गिरने की घटना दिखाई दे रही है। जिसको शेयर करते हुए यूज़र्स द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि ये हिमाचल प्रदेश की घटना है जहां पर प्रत्येक 12 साल में भगवान शिव के मंदिर का यह आकाशीय बिजली अभिषेक करती है। वीडियो के साथ कुछ इसी तरह का कैप्शन लिखा गया है…

हिमाचल प्रदेश में एक ऐसा मंदिर भी है, जहां हर 12 साल में वहां बिजली गिरती है। ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है, जहां बिजली गिरने के बाद शिवलिंग चकनाचूर हो जाता है। यही नहीं यहां के पंडित एक विशेष पेस्ट के साथ शिवलिंग को जोड़ते हैं।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने इस पोस्ट की पड़ताल के लिए वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। जिसके परिणाम में हमें इससे सम्बंधित कुछ मीडिया रिपोर्ट्स प्रकाशित मिली। जिसमें हमने वायरल वीडियो को कनाडाई ब्रॉडकास्टर सीटीवी व्यूज के वेरिफाइड यू-ट्यूब चैनल पर दो महीने पहले अपलोडेड देखा। अपलोड वीडियो में कुछ लोग इस घटना की रिकॉर्डिंग करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। जबकि वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो ग्वाटेमाला में सक्रिय ज्वालामुखी फ्यूगो पर आसमानी बिजली गिरने का है।

आर्काइव

इसके बाद हमें अमेरिका के स्मिथसोनियन इंस्टिट्यूशन द्वारा प्रकाशित होने वाली साइंस एंड नेचर मैग्जीन SmithSonian पर वायरल वीडियो को लेकर रिपोर्ट प्रकाशित मिली। 15 मई 2024 की रिपोर्ट में अनुसार वीडियो को पिछले महीने ग्वाटेमाला में वोल्क डी फ्यूगो पर आकाशीय बिजली गिरने की घटना से संबंधित बताया गया है जिसने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया।

आर्काइव

इसी घटना का एक दूसरा वीडियो ग्लोबल न्यूज़ द्वारा शेयर किया हुआ मिला जो 13 मई 2024 की रिपोर्ट में है। जानकारी के अनुसार ग्वाटेमाला में दर्शकों को एक शानदार नजारा उस वक़्त देखने को मिला जब ज्वालामुखी वोल्क डी फ्यूगो पर आसमानी बिजली गिरी थी उसमें विस्फोट हो रहा था। रिपोर्ट में घटना को 28 अप्रैल 2024 का बताया गया है।

आर्काइव

साथ ही एबीसी न्यूज़ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इसी वायरल वीडियो को देख सकते हैं।

आर्काइव

अपनी खोज में हमने इसी वीडियो को अमेरिकी अभिनेता विल स्मिथ द्वारा उनके एक्स अकाउंट पर 6 मई 2024 को शेयर किया हुआ देखा। इसमें उन्होंने कैप्शन में वोल्क डी फ्यूगो एक शानदार दृश्य दिखा रहा है, ग्वाटेमाला अविश्वसनीय लिखा हुआ है।

आर्काइव

इसलिए हम कह सकते हैं कि यूज़र्स द्वारा एक ज्वालामुखी पर आसमानी बिजली गिरने के वीडियो को हिमाचल प्रदेश का बता कर गलत दावा किया गया है।

निष्कर्ष

तथ्यों के जांच पश्चात हमने वायरल वीडियो को गलत पाया है जो असल में ग्वाटेमाला के वोल्क डी फ्यूगो ज्वालामुखी में आकाशीय बिजली गिरने की एक घटना है।

Avatar

Title:ग्वाटेमाला स्थित फ्यूगो ज्वालामुखी पर बिजली गिरने का वीडियो हिमाचल के शिव मंदिर पर बिजली गिरने के दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False