लद्दाख के एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और इसे संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर फिलहाल चर्चा में बने हुए हैं। वहीं उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सोनम वांगचुक को कथित तौर पर कश्मीर को लेकर बयान देते हुए सुना जा सकता है।

वायरल वीडियो में वो कहते हैं कि, दुनिया का कोई भी इलाका हो, उसे खुशहाल होना चाहिए, लोगों को जहाँ जाना हो वहाँ जाने की आज़ादी होनी चाहिए। इसीलिए..आपने जनमत संग्रह और जनमत संग्रह के बारे में सुना होगा। तो अगर हर कोई एक जैसा सोचता है, तो कश्मीर में क्यों नहीं?

वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने कश्मीर में जनमत संग्रह का समर्थन किया।

पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- जैसे ही उनका और आरफा का कवर सामने आया, देखिए कैसे उन्होंने उनके सुरों को गाना शुरू कर दिया!

ट्विटरआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो को अलग अलग की-वर्ड के साथ सर्च करना शुरु किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें The Fourth Estate नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 13 मई 2024 में अपलोड किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- सोनम वांगचुक पूरे देश के हीरो क्यों हैं,इस इंटरव्यू से समझ आ जाएगा।

वायरल वीडियो को चैनल के 14 मिनट 23 सेकंड पर देखा जा सकता है ।

पत्रकार ने जब कारगिल के एक राजनीतिक नेता के ट्वीट के जिक्र करते हुए वांगचुक से कारगिल के निवासियों की कश्मीर का हिस्सा बनने की इच्छा के बारे में पूछते हैं।

इस सवाल के जवाब में , वांगचुक ने कहा, "तो यही मैं पूछ रहा था। कुछ लोगों के अपने विचार हो सकते हैं। लेकिन अगर पूरे क्षेत्र या आबादी का एक ही विचार है, तो हम प्रार्थना करेंगे और यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे कि ऐसा हो। दुनिया का कोई भी क्षेत्र हो, वह खुशहाल होना चाहिए लोगों को जहाँ जाना है वहाँ जाने की आज़ादी होनी चाहिए। इसलिए... आपने जनमत संग्रह और जनमत संग्रह के बारे में सुना होगा। तो, अगर हर कोई एक जैसा सोचता है, तो कश्मीर में क्यों नहीं?"

स्ष्टीकरण के लिए हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। जिसमें साफ होता है कि वांगचुक कश्मीर में जनमत संग्रह के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। निम्न में विश्लेषण देखें।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद 20 मई को वांगचुक (आर्काइव) ने अपने आधिकारीक ‘एक्स’ हैंडल पर सफाई भी दी है। उन्होंने कहा कि उनका बयान ‘केवल और केवल लद्दाख, लेह और कारगिल के बारे में था। निम्न में पोस्ट देखें। सज्जाद कारगिल नामक एक राजनीतिक कार्यकर्ता दावारा किये गए ट्विट के बारे में वो चर्चा कर रहे थे।

जांच में हमें सोनम वांगचुक द्वारा जिक्र किया गया राजनीतिक कार्यकर्ता सज्जाद कारगिल (आर्काइव) का ट्विट मिला। जिसे निम्न में देखा जा सकता है। 10 मई को की गई ट्विट में उन्होंने कहा है कि अगर सरकार लद्दाख को स्टेटहुड नहीं देना चाहती है तो सरकार लद्दाख को फिर से जम्मू और कश्मीर में शामिल करने की सोच सकती है।

https://twitter.com/SajjadKargili_/status/1788744511772135586

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, सोनम वांगचुक का क्लिप वीडियो गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। वांगचुक कश्मीर में जनमत संग्रह के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। उनका बयान लद्दाख, लेह और कारगिल के बारे में था।

Avatar

Title:वांगचुक ने कश्मीर में जनमत संग्रह का समर्थन नहीं किया है, अधूरा वीडियो गलत दावे से वायरल…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False