२४ जनवरी २०१९ को पहली बार फेसबुक पर साझा की गई लोकल न्यूज़ की यह खबर अब फिर से काफी चर्चा में है और तेजी से साझा की जा रही है | हैडलाइन में तथा खबर में भी यह कहा गया है कि इजराइल ने कहा - अब बिना वीजा क़तर आये भारतीय, उनका स्वागत है, लेकिन पाकिस्तानियों को घुसने नहीं देंगे | पिछले वर्ष क़तर ने अपने वीजा नियमों में जो कुछ संशोधन किये थे, वह इस खबर का विषय है | चूँकि हाल ही में पुलवामा जिले में भारतीय जवानों पर हुए आतंकी हमले के मद्देनजर यह काफी संजीदा मामला है तथा अंतरराष्ट्रीय संबंधों से जुडा है, सो यह जानना जरुरी है कि क्या वाकई में क़तर ने पाकिस्तान के लिए अपने दरवाजे बंद कार दिए है? जानते है इसकी सच्चाई |

ARCHIVE LOCAL NEWS

देखते है यह खबर फेसबुक के किन पेजेस पर शेयर हुई है व कितने कमेंट्स, लाइक है | फैक्ट चेक किये जाने तक व्यास देव वशिष्ट, खाड़ी खबरलव कुमार सिंग इन तीनों के पेजेस पर कुल मिलाकर ४४०७ लाइक, ५५०२ शेयर, १०४ कमेंट्स हुए थे |

ARCHIVE DEV | ARCHIVE KHADI | ARCHIVE LOV

देखते है खबर में क्या लिखा है...
खबर में लिखा है कि भारत समेत ८० देशों के नागरिक अब बिना वीजा कतर में एंट्री पा सकते हैं। कतर ने ये छूट पड़ोसी अरब देशों से बिगड़े संबंधों के बाद एयर ट्रांसपोर्ट और टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिहाज से दी है। इसके लिए यात्रियों के पास वैध पासपोर्ट और रिटर्न टिकट दिखानी होगी। कतर ने भारत के अलावा जिन देशों को यह छूट दी है, उनमें ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देश भी शामिल हैं । ३३ देशों के नागरिकों के लिए १८० दिन बिना वीजा रहने की छूट होगी, जबकि ४७ देशों के लिए ये छूट सिर्फ ३० दिनों के लिए ही होगी। लेकिन पाकिस्तान को किसी भी किमत पर इस मामले में कोई छूट नही और नही कुछ स्पेशल केस को को छोड़ कर उन्हें प्रवेश मिलेगा.

अब देखते है संशोधन में हमने क्या पाया...

यह बात तो सही है कि क़तर सरकार ने ९ अगस्त २०१७ को अपने देश के लिए वीजा संबंधी कुछ नए नियम लागु किये थे | ८० देशों के नागरिकों को कतर आने के लिए अब वीजा के लिए अप्लाई या कीमत चुकाने की जरूरत नहीं है । इस ८० देशों की सूचि में भारत का नाम शामिल है लेकिन पाकिस्तान का नहीं है | क़तर एयरवेज की वेबसाइट पर उस दिन जारी प्रेस रिलीज़ पढ़ी जा सकती है |
ARCHIVE KATAR AIRLINES

जब हमने क़तर सरकार के विदेश मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया तो यह बात सामने आई कि इन ८० देशों के अलावा पाकिस्तान को भी ३० दिन बिना वीजा रहने की छुट सकती है लेकिन उनके लिए नियम थोड़े सख्त है | जैसे कि पोलियो वैक्सिनेशन, होटल बुकिंग आदि |

ARCHIVE INTERIOR | ARCHIVE WEB

संशोधन से यह पता चलता है की...
इस संशोधन में हमने ये जानने की कोशिश कि है की क्या वाकई में क़तर ने पाकिस्तान के लोगों को घुसने नहीं देने का कोई प्रावधान किया है? हमें यह पता चलता है कि इस तरह का कोई प्रावधान क़तर सरकार ने नहीं किया है | हालाँकि खबर में वीजा संबंधी लिखी लिखी गई बाकि जानकारी सही है |

जांच का परिणाम : इससे ये स्पष्ट होता है उन ८० देशों की सूचि में पाकिस्तान का नाम नहीं है जिनको क़तर सरकार ने बिना वीजा कुछ दिन क़तर में बिताने की इजाजत दी है | लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है की पाकिस्तान के लोगों पर क़तर में आने पर प्रतिबन्ध लगाये गए है | पाकिस्तान के लोगों को यह सुविधा लेने के लिए कुछ अलग शर्तों का पालन करना होता है | पाकिस्तानियों को घुसने नहीं देंगे यह बात सच नहीं है | अतः यह खबर मिश्रित जानकारी (MIXTURE) है |

Avatar

Title:क़तर ने कहा – अब बिना वीजा क़तर आये भारतीय, उनका स्वागत है, लेकिन पाकिस्तानियों को घुसने नहीं देंगे | क्या यह सच है?

Fact Check By: Rajesh Pillewar

Result: Mixture(मिश्रित जानकारी)