यह चित्र हमने पंजाबकेसरी की वेबसाइट से प्रतिनिधित्व के हेतु लिया है । इस चित्र का निचे दिए लेख के साथ कोई सम्बन्ध नहीं है ।

रविवार ३ फेब्रुअरी को पश्चिम बंगाल सरकार ने उत्तर बंगाल मे योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर को उतरने कि अनुमति नहीं दी जिसके चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने अपने मोबाइल फ़ोन से गणतंत्र बचाओ रैली को संबोधित किया l

IndianExpress l ABPNewsNetwork

हेलिकॉप्टर उतरने कि अनुमति ना मिलने व मोबाइल से जन संबोधन के दो दिन बाद उन्होंने पुनः बंगाल जाने का योजन किया ,भाजपा ने मंगलवार को पुरुलिया मे योगी जी की रैली की, जहाँ वे झारखण्ड के बोकरो से सड़क मार्ग से गए थे।

इस खबर की पुष्टि कई प्रमुख सत्यापित मीडिया संस्थानों ने भी की है l

HindustanTimes l TOI l Outlook l TimesNow

सोशल मीडिया पर प्रचलित विविध कथन:

हाल में फेसबुक पर योगी आदित्यनाथ जी का एक विडियो काफ़ी बार साझा किया जा रहा है जिसमे उन्हें हेलीकाप्टर से बंगाल में उतरते व गाड़ी में बैठते हुए देखा जा सकता है l

“अमित शाह फैन्स” नामक एक फेसबुक पेज ने ६ फेब्रुअरी को एक विडियो अपलोड किया जिसमे उन्होंने ये दावा किया है कि योगी जी हेलिकॉप्टर से बंगाल मे प्रवेश करते हुए दिख रहे है |

हमारे द्वारा किये गए तथ्यों के जांच का परिणाम:
फेसबुक पेज “अमित शाह फैन्स” के द्वारा अपलोड किये गए विडियो कि अवधि ३.०७ का हैl

जब फैक्ट क्रेस्सन्डो ने उपरोक्त विडियो कि जांच की तो उसमे कई खामियां पाई|
विडियो के पहले कुछ सेकंड मे हमे एक हेलिकॉप्टर ज़मीन के तरफ उतरते हुए नज़र आता है, उस हेलिकॉप्टर से योगी जी को उतरते व पास खड़ी गाड़ी में बैठते हुए देखा जा सकता है |

१.१३ – १.२८ मे हमे एक गाड़ी दिखाई देती है जिसमे योगी जी बैठते है | उस गाड़ी का नंबर TR-01-E-0833 दिखा रहा है जो कि त्रिपुरा का पंजीकरण है |
२.०७ - २.०८ सेकंड मे हम एक पुलिस कि गाड़ी आती हुई देख सकते है जिसमे त्रिपुरा पुलिस लिखा हुआ है |
२.३७ – २.४० सेकंड मे हम एक अग्निशामक आते हुए देख सकते है जिसके ऊपर त्रिपुरा फायर सर्विस लिखा हुआ है |

इन तथ्यों के द्वारा ये प्रमाणित होता है कि ये विडियो बंगाल मे शूट नहीं किया गया अपितु ये त्रिपुरा मे योगी जी के रैली का है | ये विडियो हमे यूट्यूब पर लगभग एक साल पहले हुए अपलोड मे मिला है |

यह विडियो १२ फेब्रुअरी २०१८ को वीएलेस व्लोग द्वारा अपलोड किया गया है “योगी आदित्यनाथ इन कंचनपुर” के नाम से | योगी जी एक साल पहले कंचनपुर, त्रिपुरा मे रैली के लिए गए थे जिसकी पुष्टि कई मीडिया वालो ने की है |

फाइनेंसियल एक्सप्रेसन्यू इंडियन एक्सप्रेस टाइम्स ऑफ़ इंडिया

निष्कर्ष:

तथ्यों के विश्लेषण के उपरांत हमारी फैक्ट टीम इस निष्कर्ष पर पहुंची कि - सोशल मीडिया पर प्रचलित-योगी जी की हेलीकाप्टर द्वारा बंगाल यात्रा का कथन गलत है | योगी जी ने मंगलवार ५ फेब्रुअरी २०१९ को झारखण्ड के बोकारो से पुरलिया तक का सफ़र रोड से किया , फेसबुक पर प्रचलित विडियो लगभग एक साल पुराना है जो कि योगी आदित्यनाथ जी के त्रिपुरा में कंचनपुर रैली का है |

त्रिपुरा की रैली का वीडियो,जो कि साल भर पुराना है उसको बंगाल का बताकर भ्रामक तरीके से फैलाया जा रहा है |

फैक्ट क्रेस्सन्डो उपरोक्त विडियो को गलत पाता है |

Fake Title: तथ्य की जांच: क्या आंध्रप्रदेश मे अमित शाह ने जन आभाव मे अपनी जनसभा रद्द की?"
Fact Check By: Drabanti Ghosh
Result: Fake News