
१९ फरवरी २०१९ को पहली बार फेसबुक पर साझा की गई बोलता हिन्दुस्तान की यह खबर काफी चर्चा में है और तेजी से साझा की जा रही है | हैडलाइन में तथा खबर में भी यह कहा गया है कि शहीद अजय कुमार के परिजनों ने लोगों से अपील की है कि देश इस बार ‘नरेन्द्र मोदी’ को वोट न करे | देश में लोक सभा के चुनाव जल्द ही होने वाले है और चुनावी माहौल बन रहा है | इस माहौल में जान बुझकर गलत जानकारी फ़ैलाने के उद्देश्य से इस तरह की खबरे पिरोई जाने का खतरा होता है | इसलिए इस खबर की सच्चाई जानना जरुरी हो जाता है |
अब देखते है यह खबर कितनी वायरल हो रही है | फेसबुक के We Support Shehla Rashid, Ravish Kumar News व I Support Rahul Gandhi इन पेजेस पर फैक्ट चेक किये जाने तक ३८ शेयर, ६ कमेंट्स, ११० लाइक मिले थे |
ARCHIVE SHEHLA | ARCHIVE RAVISH | ARCHIVE RAHUL
देखते है खबर में क्या लिखा है…
खबर में लिखा है कि दरअसल, मंगलवार सुबह ११ बजे जब शहीद अजय कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बसा टिकरी पहुंचा तो शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए बीजेपी के विधायक संगीत सोम और केंद्रीय मंत्री सतपाल भी उनके घर पहुंचे । बीजेपी नेताओं को देखकर शहीद के परिजनों का ग़ुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने बीजेपी नेताओं का विरोध करते हुए उन्हें खरी-खोटी सुनाना शुरु कर दिया । शहीद के परिजनों ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी अपना ग़ुस्सा निकाला । परिजनों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार मोदी को वोट न करें । इसके साथ ही परिजनों ने केंद्र की मोदी सरकार से नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि हमारे बेटे शहीद हो रहे हैं और नेता दिल्ली में बैठे मौज ले रहे हैं ।
संशोधन से यह पता चलता है की…
गूगल करने पर हमें यह पता चला कि केवल उपरोक्त बोलता हिन्दुस्तान यही एक वेबसाइट है जिसने शहीद अजय कुमार के परिजनों की अपील – देश इस बार ‘नरेन्द्र मोदी’ को वोट न करे इस हैडलाइन के तहत इसी बात पर जोर देने वाली खबर चलाई है | शहीद अजय कुमार के अंतिम संस्कार की खबर दैनिक भास्कर, दैनिक नवभारत टाइम्स, दैनिक अमर उजाला व दैनिक जागरण इन समाचार पत्रों व संस्थानों ने भी कवर की है लेकिन उन सभी की ख़बरों में उस बात का जिक्र कहीं भी नहीं है जैसा कि बोलता हिन्दुस्तान की खबर में कहा गया है | हालाँकि दैनिक अमर उजाला की खबर में घटनास्थल पर एक बखेड़ा खड़ा होने की बात का जिक्र है लेकिन वह ‘नरेन्द्र मोदी’ को वोट न करे इस बात से सरोकार नहीं रखती है |
ARCHIVE BHASKAR | ARCHIVE NBTIMES | ARCHIVE AMARUJALA | ARCHIVE JAGRAN
जांच का परिणाम : इससे ये स्पष्ट होता है कि शहीद अजय कुमार के अंतिम संस्कार में परिजनों ने देश इस बार ‘नरेन्द्र मोदी’ को वोट न करे इस तरह की कोई भी अपील नहीं की है | अतः यह खबर गलत (FALSE) है |

Title:शहीद अजय कुमार के परिजनों की अपील – देश इस बार ‘नरेन्द्र मोदी’ को वोट न करे | क्या यह सच है?
Fact Check By: Rajesh PillewarResult: False

I don’t like to BJP.