सोनिया गांधी और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दोनों गलती से एक- दूसरों की कुर्सी पर बैठ गये थे। इसलिये उन दोनों को उठाया गया व अपनी जगह पर बैठाया गया।

सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप देख सकते है कि कोर्ट पहना हुआ एक शख्स मनमोहन सिंह को इशारा करता है और वे अपनी जगह से उठकर दूसरी जगह पर बैठ जाते है। और फिर उस कुर्सी पर सोनिया गांधी बैठती है। इस वीडियो को शेयर कर कांग्रेस पर तंज कसा जा रहा है कि सोनिया गांधी प्रधानमंत्री की कोई इज्जत नहीं करती थी। तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कुर्सी से हटा दिया गया ताकि उसपर सोनिया गांधी बैठ सके।

वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है,“कोंग्रेस शासन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री मौनमोहन सिंग अपनी मालकिन की कुर्सी पर बैठ गया था, उसे चालू मीटिंग के बीच में उठाकर साइड बिठा दिया था, पीएम मौन मोहन सिंह बार-बार ऐसा अपमान सहता था, कुर्सी की लालच में कभी चूं नहीं की, फिर भी कॉंग्रेस वाले लोकतंत्र को खतरे से बचाने की बात करते हैं?”

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो में पूरा वाकया क्या हुआ उसको जानने के लिये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें इसका लंबा वर्जन 14 दिसंबर 2011 को इंडिया टीवी द्वारा प्रसारित किया हुआ मिला। उसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री के निवास पर यू.पी.ए की मीटिंग थी। उस दौरान सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह गलती से एक- दूसरे की कुर्सी पर बैठ गये थे। इसको देखते हुये एस.पी.जी ने उन दोनों को उठाकर अपनी- अपनी कुर्सियों पर बैठने को कहा। इस वीडियो में आप देख सकते है कि दोनों ही कुर्सियों से उठकर अपनी- अपनी जगहों पर बैठ रहे है। आप नीचे दिये गये वीडियो में देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इस वीडियो को आधा- आधूरा शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो में सोनिया गांधी भी अपनी जगह से उठ रही है, वह नहीं बताया गया, केवल इतना ही बताया गया है कि मनमोहन सिंह को उनकी कुर्सी से उठाया जा रहा है। हमने आपको मूल वीडियो और वायरल वीडियो में अंतर बताने के लिये इन वीडियो का तुलनात्मक विश्लेषण भी किया है। आप नीचे देख सकते है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे पहले सोनिया गांधी अपनी जगह से उठती है और फिर मनमोहन सिंह को उठाया जाता है।

एस.पी.जी क्या है?

विशेष सुरक्षा समूह (एस.पी.जी) कमांडो की एक टुकड़ी होती है जो भारत के प्रधान मंत्री, पूर्व प्रधान मंत्री और उनके तत्काल परिवार के सदस्यों को निकट सुरक्षा प्रदान करने का कार्य करते है।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो को गलत संदर्भ के साथ वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो के मूल वर्जन में आप देख सकते है कि मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी दोनो को ही एस.पी.जी द्वारा उनकी जगहों से उठाया गया। वे गलती से एक- दूसरों की जगह पर बैठ गये थे।

Avatar

Title:तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सोनिया गांधी की कुर्सी खाली करायी गयी...जानिये इस वीडियो का पूरा सच

Fact Check By: Samiksha Khandelwal

Result: Missing Context