ये वीडियो अमेरिका द्वारा कासिम सुलेमानी पर किये गये हमले का नहीं है. जानिए क्या है सच।

False International

इरान के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की 3 जनवरी 2019 को बगदाद में अमेरिका द्वारा किये गये ड्रोन हमलों में फौत हो गई थी। बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुए इस हमले का वीडियो बता कर कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुये हैं। फैक्ट क्रेसेंडो ने इन साझा हो रहे वीडियो की जांच की । 

वीडियो नं. 1

FacebookPostArchivedLink

वीडियो नं. 2

FacebookPostArchivedLink

वीडियो नं. 3

FacebookPostArchivedLink

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इन वीडियो के की-फ्रेम्स को गुगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हम ने पाया कि, यह वीडियो मेजर जनरल कासिम सुलेमानी पर हुए हमले के नहीं है ।

वीडियो नं. 1

तारीख : 25 मार्च 2015 

ये वीडियो Byte Conveyor Studios कंपनी के द्वारा बनाया हुआ ‘AC-130 Gunship Simulator’ नाम का एक मोबाईल गेम का वीडियो है । 14 नवम्बर 2017 को यह वीडियो रूसी रक्षा मंत्रालय द्वारा अमेरिकी और ISIS की मिलीभगत का बता कर वाइरल हुआ था, तब ‘BellingCat’ द्वारा इस वीडियो का सच सामने लाया गया था ।


वीडियो नं.  2

https://twitter.com/risbolensky/status/1112758101420228611

इस ट्वीट के अनुसार यह वीडियो दुश्मन के APC वाहन पर बमबारी की है, इस ट्वीट को पहली अप्रैल २०१९ को ट्विटर पर अपलोड किया गया था, स्पष्ट रहे कि मेजर जनरल कासिम सुलेमानी पर ३ जनवरी २०२० को हमला हुआ था जिसमे उनकी मौत हो गयी थी, ये वीडियो उनकी मौत से बहुत पहले से ही ट्विटर पर उपलब्ध है।


वीडियो नं. 3

वीडियो अपलोड दिनांक : 7 जून 2008

4 अप्रैल 2004 से 11 मई 2008 के दौरान बगदाद के सदर नामक शहर में अमेरिका व इराकी सरकार ने मिलकर शहर में घुसे विद्रोहियों व आतंकवादियों को गिरफ़्तार करने के लिये साथ मिलकर ऑपरेशन इराकी फ्रीडम किया था । यह वीडियो उसी वक्त की है । Military.com में इस घटना की जानकारी दी गयी है ।


मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मृत्यु के सम्बंधित जानकारी के अनुसार, हमें डेली मेल (यूके) द्वारा 3 जनवरी 2020 को प्रकाशित की गयी ख़बर मिलीं । इस ख़बर में मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मृत्यु से सम्बंधित तस्वीरें व बमबारी का वीडियो भी प्रसारित किया गया है । गार्डियन द्वारा भी उनकी मौत के सम्बन्ध में एक वीडियो 4 जनवरी 2020 को प्रसारित किया गया था ।

इन अनुसंधानों से यह बात स्पष्ट होती है कि वाइरल होने वाले वीडियो का इरान के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मृत्यु से कोई संबंध नहीं है । यह वीडियो पुराने व असंबंधित है, जिसे गलत विवरण के साथ फैलाया जा रहा है ।

Avatar

Title:ये वीडियो अमेरिका द्वारा कासिम सुलेमानी पर किये गये हमले का नहीं है. जानिए क्या है सच।

Fact Check By: Natasha Vivian 

Result: False