
सोशल मंचो पर अकसर कई बड़े नेता व अन्य मशहूर लोगों के फर्ज़ी अकाउंट बनाये जाते है व उनसे गलत व भ्रामक खबरें फैलायी जाती है। फैक्ट क्रेसेंडो ने पहले भी ऐसे कई फर्ज़ी अकाउंट की सच्चाई आप तक पहुँचायी है। ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों सोशल मंचो पर देखने को मिल रही है। तस्वीर में आपको अभिनेता शत्रुघन सिन्हा के नाम से किया गया एक ट्वीट दिखेगा।
उस ट्वीट में लिखा है,
पहले ईवीएम से वोटों की लूट, फिर नोटबंदी से नोटों की लूट, सरहद पर जवान हो रहे शूट, बड़े उद्योगपतियों को टैक्स छूट, गरीब की आमदनी में हुई लूट, बदन पर दस लाख का सूट, पैरों में पहने तीन लाख का बूट, और मुह में केवल झूट ही झूट।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रही तस्वीर एक फर्ज़ी ट्वीटर हैंडल से किये गये ट्वीट की है।
सबसे पहले हमने उपरोक्त दावे को गूगल पर कीवर्ड सर्च के ज़रिये खोजने की कोशिश की तो परिणाम में हमें ऐसा कोई भी समाचार लेख नहीं मिला जो इस बात की पुष्टि करता हो कि ऐसा ट्वीट शत्रुघन सिन्हा ने किया है। इसके पश्चात हमने वायरल हो रही तस्वीर को गौर से देखा तो हमें तस्वीर में ट्वीटर हैंडल के नाम के साथ कोई ब्लू टिक नहीं नज़र आया। इससे हम यह कह सकते है कि तस्वीर में दिख रहा ट्वीट किसी भी आधिकारिक या वैरिफाइड ट्वीट हैंडल से नहीं किया गया है। इस ट्वीटर हैंडल का नाम @sirshatrughanji है।
आपको बता दें कि जिस किसी भी ट्वीटर हैंडल के नाम के साथ ब्लू टिक होता है, वह एक वैरिफाइड ट्वीट हैंडल कहलाता है।
इसके बाद हमने @sirshatrughanji के नाम के ट्वीटर हैंडल को खोजने की कोशिश की तो हमें एक हैंडल मिला जिसपर लिखा था, यह अकाउंट उपलब्ध नहीं है।
तदनंतर हमने ट्वीटर पर कीवर्ड सर्च किया व शत्रुघन सिन्हा के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल को खोजने की कोशिश की, नतीजन हमें @ShatrughanSinha के नाम का एक ट्वीटर हैंडल मिला जिसके नाम के आगे ब्लू टिक लगा हुआ है।
शत्रुघन सिन्हा के इस आधिकारिक अकाउंट से ऐसा कोई भी ट्वीट नहीं किया गया है जो उपरोक्त वायरल ट्वीट से मिलता जुलता है, उनका अकाउंट ट्वीटर द्वारा वेरिफाईड है, जिस अकाउंट से उपरोक्त ट्वीट किया गया था जो एक फर्जी अकाउंट था जिसे ट्वीटर द्वारा बंद कर दिया गया है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया है कि उपरोक्त दावा गलत व भ्रामक है। वायरल हो रही तस्वीर एक फर्ज़ी ट्वीटर हैंडल से किये गये ट्वीट की है।
फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :
१. मज़ाक के तौर पर बनाए गये वीडियो को सांप्रदायिकता से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

Title:शत्रुगन सिन्हा के नाम के फर्ज़ी ट्वीटर हैंडल से किये गये ट्वीट को वायरल किया जा रहा है।
Fact Check By: Rashi JainResult: False
