
५ सितम्बर २०१९ को “Prakhar Bindal” नामक एक फेसबुक यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “नमस्ते मुंबई की ट्रैफिक पुलिस, यदि ट्रैफिक लाइट का खम्बा सड़क के पानी में बह जाता है तो कितना चालन कटने वाला है? |” ८ सेकंड के वीडियो में, बारिश के पानी से भरी सड़क पर तैरते हुए ट्रैफिक लाइट के खम्भा देखा जा सकता है | यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से साझा किया जा रहा है और यह दावा किया जा रहा है कि यह दृश्य मुंबई से है जहाँ बारिश के चलते है रास्तों पर पानी भर गया है और ट्रैफिक लाइट का खम्भा बहते हुए जा रहा है |
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुआत हमने इस वीडियो को यू-ट्यूब पर “ट्रैफिक सिग्नल पोस्ट इन फ़्लडेड वाटर” जैसे की-वर्ड्स का इस्तेमाल करते हुए ढूँढा | परिणाम से हमें १२ मई २०१८ को CGTN द्वारा अपलोड किया गया वीडियो मिला |
वीडियो का एक लंबा वर्शन चीन में एक मीडिया आउटलेट चीन ग्लोबल टेलीविज़न नेटवर्क (CGTN) द्वारा १२ मई २०१८ को अपने YouTube चैनल पर अपलोड किया गया है | इस वीडियो को दक्षिण चीन के गुआंग्शी ज़ुआंग औतोनोमस क्षेत्र के युलिन शहर में शूट किया गया है, जहाँ एक ट्रैफ़िक लाइट को बारिश के पानी से सड़क पर बहते हुए देखा जा सकता है | साथ ही यह भी लिखा गया है कि, यह घटना १० मई २०१८ की है |
इस वीडियो में हम चीनी भाषा में साईन बोर्ड व एक स्कूटी भी देख सकते है जिससे यह स्पष्ट है कि यह वीडियो मुंबई का नही हो सकता |
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | यह वीडियो मुंबई का नही, बल्कि २०१८ में चीन में हुई बारिश का है, जिसके चलते ट्रैफिक लाइट का खम्भा बह गया था | इस वीडियो को अभी मुंबई में हुई बारिश के संदर्भ में साझा किया जा रहा है |

Title:चीन में हुई बारिश का वीडियो मुंबई के नाम से फैलाया जा रहा है |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
