सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि, वीडियो में अयोध्या स्टेशन को दिखाया गया है। जिसके परिसर इसलिए खाली दिखाई दे रहे हैं क्यूंकि अयोध्या का बहिष्कार किया जा रहा है। साथ ही दावा किया जा रहा है कि चुनाव में बीजेपी को मिली हार के बाद लोगों की आवाजाही कम हो गई और अब यहां कोई आना नहीं चाहता । वीडियो में टेक्स्ट है जिसमें 5 तारिक केबाद यहां के निवासियों का हुआ बुरा हाल लिखा हुआ देखा जा सकता है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि…

ये चिंतित करने वाला विषय है अयोध्या जी में सन्नाटा है, जहाँ भक्तो की भीड़ से पीर रखने की भी जगह नही होती थी, आज वहाँ खाली मैदान है।

Archive Post

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वीडियो की जांच के लिए तस्वीर ले कर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें इंस्टाग्राम (आर्काइव) पर कुछ यूज़र्स द्वारा वीडियो पोस्ट किया हुआ मिला। जिसमें वायरल वीडियो से मिलते हुए दृश्य (आर्काइव) दिखाई दे रहे थें। वीडियो के साथ लिखे गए कैप्शन में इसे बलिया रेलवे स्टेशन बताया गया था। इससे हमें यह तो पता चला गया कि वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे दृश्य अयोध्या के नहीं बल्कि बलिया रेलवे स्टेशन के हैं।

इसके बाद हमने गूगल स्ट्रीट व्यू की मदद से बलिया रेलवे स्टेशन को ढूंढा। यहां पर मौजूद तस्वीर ने पूरी तरह से यह स्पष्ट कर दिया कि वायरल वीडियो में जिस स्टेशन को अयोध्या का बताया गया है वो बलिया रेलवे स्टेशन है।

हमें वायरल वीडियो के अंत में एक बिल्डिंग पर वैशाली होटल व सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का बोर्ड दिखाई दिया।

हमने गूगल स्ट्रीट व्यू की मदद से उस बिल्डिंग को भी ढूंढ निकाला।

इसलिए हम कह सकते हैं कि वायरल वीडियो का अयोध्या रेलवे स्टेशन से कोई संबंध नहीं है।

निष्कर्ष

तथ्यों के जांच पश्चात हमने यह पाया कि वीडियो में दिखाई दे रहा परिसर अयोध्या स्टेशन का नहीं बल्कि बलिया रेलवे स्टेशन का है।

Avatar

Title:खली पड़े बलिया रेलवे स्टेशन को अयोध्या स्टेशन के दावे से वायरल किया जा रहा है …

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False