यह घटना बांग्लादेश की है जो करीब चार महीने पहले हुई थी, इसे लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल का बताकर भ्रामक दावा किया गया है।

कुछ लोगों द्वारा एक कार को घेर कर उसमें सवार परिवार के साथ बदसलूकी करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में नज़र आ रही कार में महिला और बच्चे भी नज़र आ रहे हैं, जो डरे और सहमे दिखाई दे रहे हैं। यूज़र्स वीडियो को लेकर दावा कर रहे हैं कि, ये पश्चिम बंगाल का वीडियो है जहां पर लोकसभा चुनाव के बाद अब ऐसे हालात बन गए हैं कि एक परिवार के साथ इस प्रकार से बदसलूकी की जा रही है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि….

चुनाव के बाद बंगाल में क्या हो रहा है ,देखिए घबराइये मत ये आप के साथ भी होगा,आज नही तो कल। सब से बड़ी भूल ज़ब बंगाल के लोगो ने चुना फूल बीजेपी हर चुनाव के बाद अपने कार्यकर्ताओ को ऐसे ही मरने, लूटने, बलात्कार के लिए छोड़ देती है और हर दिन रात जिहादी ममता बानो के चमचे एक एक कर हर घर से माँ बहन बेटियों क़ी आबरू लूटने खींच कर ले जाते है और दिल्ली मे बैठे बीजेपी के नेता तमाशा देखते है।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वीडियो से की-फ्रेम्स लेकर उसे रिवर्स इमेज से खोजना शुरू किया। परिणाम में बांग्लादेशी समाचार आउटलेट आरटीवी न्यूज़ के आधिकारिक यूट्यूब पर वायरल वीडियो से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट को अपलोड किया हुआ पाया। 7 फरवरी 2024 में अपलोड हुए इस वीडियो रिपोर्ट में घटना के बारे में बताया गया था कि , शाहजहाँ नाम का एक व्यक्ति और उसका परिवार बांग्लादेश के मयमनसिंह के वालुका में स्थित अरन्य पार्क देखने गए थे। जहां उन पर पार्क अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर हमला किया गया था। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। वहीं वीडियो के साथ बांग्ला में कैप्शन लिखा हुआ था, जिसका अनुवाद करने पर 3 लोग मयमन सिंह पार्क हमले की घटना में गिरफ्तार लिखा हुआ था। इससे हम इतना तो समझ गए कि वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल नहीं बल्कि बांग्लादेश का है और वीडियो भी करीब 4 महीने पुराना है।

आर्काइव

हमने यह पता चलने के बाद कि घटना बांग्लादेश के मैमनसिंह जिले में स्थित ग्रीन अरण्य पार्क की है। गूगल मैप से जगह के बारे में पता लगाया। ग्रीन अरण्य पार्क एक फॉरेस्ट इलाका है और यहां एक रिजॉर्ट है। जिसमें बच्चो के मनोरंजन के लिए कई सारे उद्यान बनाए गए हैं।

इस घटना के विषय पर बांग्लादेश के अन्य मीडिया समूहों द्वारा खबर पर वीडियो रिपोर्ट प्रसारित की गई थी। एकट्टोर टीवी ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर घटना से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट को 4 महीने पहले अपलोड किया है। बांग्ला में लिखे गए कैप्शन के अनुसार मामला एक हमले का था , जो परिवार के साथ रिसॉर्ट घूमने के दौरान हुआ था।

बांग्लादेशी मीडिया जागो न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर इसी जानकारी के साथ वीडियो रिपोर्ट मौजूद है।

आर्काइव

फिर हमने इस घटना के बारे में कई और समाचार रिपोर्टों को देखा। प्रोटिडिनर बांग्लादेश (आर्काइव ) और बीवी न्यूज 24 के हवाले से प्रकाशित खबर के अनुसार 4 महीने पहले की घटना में शाहजहां मिया नामक एक परिवार पर ग्रीन फॉरेस्ट पार्क के कर्मचारियों ने हमला किया था। मिया के साथ उनकी पत्नी और बच्चे के अलावा बहनें और भतीजियां भी थीं। झगड़ा पार्क के अंदर एक झूले के कुप्रबंधन को लेकर हुआ था।इसके बाद में मिया ने भालुका मॉडल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर हमले के लिए पार्क के सभी स्टाफ सदस्यों हसन चौधरी सागर, अतियार रहमान और मोहम्मद अबू नसीम को गिरफ्तार किया गया था।

इस प्रकार यह स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो का पश्चिम बंगाल से कोई संबंध नहीं है।

निष्कर्ष

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, कार में बैठे परिवार के साथ बदसलूकी का वीडियो बांग्लादेश का है पश्चिम बंगाल का नहीं। इसे लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल का बता कर भ्रामक दावा किया गया है।

Avatar

Title:गाड़ी में बैठे परिवार के साथ बदसलूकी की घटना को दर्शाता वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं है…

Written By: Priyanka Sinha

Result: False