वीडियो का तुर्की भूकंप से कोई संबंध नहीं है, यह दृश्य चीन के पिंगलू काउंटी का है..

False

वायरल वीडियो तुर्की का नहीं है। चीन का है। वीडियो गलत झूठे दावे से वायरल किया जा रहा है। इसके अलावा यह वीडियो 19 नवंबर 2022 से इंटरनेट पर है। 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि टेक्टोनिक प्लेटों के कंपन के कारण पृथ्वी की सतह पर दरार दिखाई दे रही है। और यह दरार तुर्की में आए भूकंप के बाद का है। 

वायरल वीडियो में जमीन पर एक बड़ी दरार नजर आ रही है। सबसे पहले वीडियो को देख आपको हैरानी होगी, फिर सोचने पर मजबूर होंगे की क्या तुर्की में आये भूकंप के कारण जमीन पर इतनी बड़ी दरार आई है। 

वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। वहीं वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है – टेक्टोनिक प्लेट्स जब हिलती हैं तो यह होता है. यह वीडियो तुर्की का है। 

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल में सबसे पहले हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज किया, जिसमें हमें वायरल वीडियो यूट्यूब पर मिला। यह वीडियो चैनल पर 19 नवंबर 2022 को अपलोड किया गया था। 

यहां पर चैनल का पूरा वीडियो देखें। 

वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि क्या आपने कभी करोड़ों वर्षों के क्रस्टल परिवर्तनों को देखा है जो मैदान को दो भागों में विभाजित करते हैं? पिंगलू काउंटी, युनचेंग, शांक्सी प्रांत में, एक ऐसी गली है जो दोनों तरफ के घरों को अलग करती है। आसमान से नीचे देखने पर, गली लगातार फैलती नज़र आ रही है।

पड़ताल में आगे वायरल वीडियो ज़िहू और बिलबिली जैसी चीनी वीडियो वेबसाइटों पर प्रकाशित हुआ मिला। खबर के मुताबिक यह दरार 10 किलोमीटर लंबी है। 

मिली जानकारी का मदद लेते हुए हमने पिंगलू काउंटी, युनचेंग, शांक्सी लिख गूगल मैप्स सर्च किया। जिसमें वायरल वीडियो में दिख रहे दरारों को साफ देखा जा सकता है। पिंगलू काउंटी में दरारें और खाइयाँ हैं। इसके अलवा वायरल वीडियो में जिस तरह से खाइयों के पास घर हैं वैसा ही घर मैप में भी देखा जा सकता है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वीडियो हाल ही में तुर्की में आए भूकंप के कारण ज़मीन पर दरार पड़ने का नहीं है। यह चीन के पिंगलू काउंटी से है। 

Avatar

Title:वीडियो का तुर्की भूकंप से कोई संबंध नहीं है, यह दृश्य चीन के पिंगलू काउंटी का है..

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: False