बीच सड़क पर इफ्तार के आयोजन करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। जिसमें दिख रहा है कि सड़क के एक तरफ कार्यक्रम के लिए कुर्सियां बिछी हुई हैं। वीडियो के साथ दावा कर रहे हैं कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सड़क पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- सडक पर नमाज़ के बाद पेश है सडक पर इफ्तार पार्टी। वीडियो पश्चिम बंगाल के कोलकाता से है। जातिवादी हिन्दुओ सुधार जाओ वरना वो दिन दूर नही है जब कोई मोहम्मद बाबर, मोहम्मद अकबर या मोहम्मद औरंजेब दिल्ली की सत्ता पर बैठ के, पाकिस्तान, कश्मीर और बांग्लादेश की तरह तुम्हारा अस्तित्व तुम्हारे भारत में ही मिटाएगा, समझ अगर जिंदा हो तो या बच्चों का भविष्य सुरक्षित रखना हो तो 5 हिन्दु भाई को वीडियो शेयर अवश्य कर देना।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें इंडिया टुडे (आर्काइव) की वेबसाइट पर मिली। 1 अप्रैल 2024 को प्रकाशित इस खबर के अनुसार, ये वीडियो कर्नाटक के मंगलोर का है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने सड़क पर इफ्तार पार्टी आयोजन करने पर उसके आयोजकों को नोटिस भेजा है।

मिली जानकारी की मदद लते हुए हमने आगे की जांच की। परिणाम में हमें दैनिक जागरण (आर्काइव) एक अप्रैल 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, 30 मार्च को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के मुदिपु जंक्शन पर 'मिड स्ट्रीट इफ्तार पार्टी' का आयोजन हुआ था।

उलाल तालुक के सभी ऑटो ड्राइवरों की ओर से इफ्तार का आयोजन हुआ था जिसमें व्यापारी और स्थानीय लोग भी शामिल हुए थें।

कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया। चुनाव आयोग ने रविवार 31 मार्च को आचार संहिता का उल्लंघन करने पर 'ऑटो राजाकनमार इफ्तार' कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अबुबकर सिद्दीकी को नोटिस भेजा ।

MIRROR NOW में वायरल वीडियो के साथ खबर प्रकाशित है। जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है। वहीं सड़क पर इफ्तार पार्टी का वीडियो सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने इसका संज्ञान लिया है। आयोग ने कार्यक्रम के आयोजक को नोटिस जारी किया है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो कर्नाटक का है कोलकाता का नहीं। जब मंगलौर में सड़क पर इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ था।

Avatar

Title:कर्नाटक के मंगलौर में आयोजित इफ्तार पार्टी का वीडियो कोलकाता का बता कर वायरल….

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False