
अमेरिका में संपन्न हुए चुनावों की वर्तमान में वोटों की गिनती जारी है और इसी दौरान अमेरिका में वोटों को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इन्हीं सब के बीच इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह एक सी.सी.टी.वी फुटेज है जिसमें आप कुछ लोगों को बैठे हुए देख सकते है। वीडियो में कुछ समय बाद एक- एक कर मेज़ पर रखे बैलेट बोक्स में लोग चिट्ठी डालते हुए देखे जा सकते है। वीडियो के साथ जो दावा वायरल हो रहा है उसके मुताबिक यह वीडियो अमेरिका में हुये फर्ज़ी मतदान को दर्शा रहा है।
वीडियो के शीर्षक में लिखा है,
“अमेरिका में चुनाव कराने वाले खुद जब फर्जी वोटिंग डाला तो डोनाल्ड ट्रम्प जी SC तो जाएँगेहि ना इसी लिए लिबरल गैंग बहुत खुश हैं।“
इस वीडियो को इंटरनेट पर काफी साझा किया गया है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रहा वीडियो 2018 में हुये रूसी चुनावों से सम्बंधित है। यह वीडियो मास्को के ल्यूबेर्त्सी शहर के एक मतदान केंद्र में हुए फर्जी मतदान का है। इस वीडियो का वर्तमान अमेरिका में हुए चुनावों से कोई संबद्ध नहीं है। |
सबसे पहले हमने वायरल हो रहे वीडियो को इनवीड- वी वैरिफाइ टूल के माध्यम से छोटे कीफ्रेमस में काटकर गूगल रीवर्स इमेज सर्च किया, परिणाम में हमें कई समाचार लेख मिले जिन्होंने इस वीडियो को प्रसारित किया हुआ था। समाचार लेखो के मुताबिक यह वीडियो 2018 में रूस में हुए फर्ज़ी मतदान का है। समाचार लेखो में लिखा है,
“2018 में रूस में हुए मतदान के दौरान मास्को के ल्यूबेर्त्सी शहर के एक मतदान केंद्र में फर्ज़ी मतदान हुआ था जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है। मतदान करते वक्त एक व्यक्ति ने दो से तीन बार मतदान किया है। आप यह सब एक सी.सी.टी,वी फूटेज में देख सकते है।“
वायरल हो रहे इस वीडियो को वॉशिंग्टन पोस्ट ने अपने आधिकारिक यूटेयूब चैनल पर भी प्रसारित किया है। इस वीडियो को वॉशिंग्टन पोस्ट ने 19 मार्च 2018 को प्रसारित किया था। वीडियो में आप वायरल हो रहे वीडियो के पूरे प्रकरण को 0.21 मिनट से लेकर आखिर तक देख सकते है।
जाँच के दौरान हमने पाया कि रूस में पूर्व में भी कई बार चुनावों में फर्ज़ी मतदान के मामले सामने आये हैं।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया है कि उपरोक्त दावा गलत पाया है। वायरल हो रहा वीडियो 2018 में रूस में हुए चुनावों से सम्बंधित है। यह वीडियो मास्को के ल्यूबेर्त्सी शहर के एक मतदान केंद्र में हुए फर्जी मतदान का है। इस वीडियो का वर्तमान अमेरिका में हुए चुनावों से कोई संबद्ध नहीं है।

Title:2018 में रूस के चुनाव में हुए फर्ज़ी मतदान के वीडियो को अमेरिकी चुनावों का बता वायरल किया जा रहा है।
Fact Check By: Rashi JainResult: False
