लेबनान पर इजरायली हमले का वीडियो नेतन्याहू के घर पर हुए ड्रोन अटैक के भ्रामक दावे से वायरल…

International Missing Context

यह 16 अक्टूबर का वीडियो है जब इजरायल ने दक्षिणी लेबनान के एक गांव पर हमला किया था उसी को अब इजरायली पीएम के आवास पर हमले का बताया जा रहा है।

अभी हाल ही में इजरायली सेना के हमले में हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत की ख़बर आई थी। इसके कुछ ही दिन बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास के पास लेबनान की ओर से ड्रोन हमले कि भी ख़बरें आई। इस बीच सोशल मीडिया पर नेतन्याहू के आवास के पास हमले का बताते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ इमारतें नजर आ रहीं हैं जिनके बीच अचानक एक बड़ा धमाका होता है और पूरा आसमान धुएं के गुबार से भर जाता है। यूज़र्स का दावा है कि ये वीडियो इजरायली पीएम नेतन्याहू के निजी आवास पर पहली बार हुए ड्रोन हमले का है जिसे हिज्बुल्लाह की ओर से अंजाम दिया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए यूज़र ने लिखा है कि…

बिग ब्रेकिंग इतिहास में पहली बार इजरायली पीएम नेतन्याहू के निजी आवास के पास ड्रोन से बड़ा हमला हिज्बुल्लाह की ओर से हमले में नेतन्याहू के परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु की पुष्टि नहीं हुई है

https://vimeo.com/1022885212

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। ऐसा करने से हमें यह वीडियो एक्स अकाउंट पर एक यूज़र की तरफ से पोस्ट किया हुआ मिला। यहां हमने देखा कि वीडियो को 16 अक्टूबर को अपलोड किया गया था, जबकि नेतन्याहू के घर के पास 19 अक्टूबर को हमला हुआ था। इससे इतना स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो पीएम नेतन्याहू के आवास पर हाल में हुए हमले से पहले का है।

फिर हमने कीवर्ड सर्च कर सम्बंधित रिपोर्ट को ढूंढना शुरू किया। परिणाम में हमें वीडियो से जुड़ी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिली। इसमें मिडिल ईस्ट मॉनिटर की खबर के अनुसार इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान के म्हाइबिब इलाके में भीषण हमले कर उसे ध्वस्त कर दिया था। 16 अक्टूबर को प्रकाशित इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अक्टूबर की शुरूआत में, इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह की संभावित गतिविधि का हवाला दिया और म्हाइबिब सहित दक्षिणी लेबनान के 26  शहरों के निवासियों को वहां से निकल जाने की चेतावनी दी थी। 

फिर हमें मिडिल ईस्ट आई के यूट्यूब चैनल पर 17 अक्टूबर को वायरल वीडियो अपलोड किया हुआ मिला। इसके साथ टाइटल में लिखा गया है कि इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान के म्हाइबिब गांव पर हमला किया।

अपनी खोज में हमने यह पाया कि द न्यूयॉर्क टाइम्स और अल जजीरा ने भी वायरल वीडियो को दक्षिणी लेबनान पर इजरायली हमले का ही बताया है। इसलिए हम कह सकते हैं कि वायरल वीडियो का इजरायली पीएम के आवास पर ड्रोन हमले से कोई संबंध नहीं है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच पश्चात हमने यह पाया कि वायरल वीडियो इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के घर के पास हुए ड्रोन हमले का नहीं है। बल्कि इजरायल द्वारा दक्षिणी लेबनान पर हमले का है। इसका नेतन्याहू के घर के पास हुए हमले से कोई संबंध नहीं है।

Avatar

Title:लेबनान पर इजरायली हमले का वीडियो नेतन्याहू के घर पर हुए ड्रोन अटैक के भ्रामक दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: Missing Context