
१८ फरवरी २०१९ को पहली बार फेसबुक पर साझा की गई सत्य भारत की यह खबर काफी चर्चा में है और तेजी से साझा की जा रही है | हैडलाइन में यह कहा गया है कि धारा 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट आया एक्शन में, मोदी की मेहनत रंग लाइ, देश्द्रोहिओं और पत्थरबाजों के छूटे पसीने | सुप्रीम कोर्ट में संविधान की धारा ३७० के खिलाफ दाख़िल एक याचिका पर कोर्ट द्वारा संज्ञान लिया जाना यह इस खबर का विषय है | लेकिन हैडलाइन में बाकी बाते भी कही गई है जो की प्रथमतः मूल बात से सरोकार रखती दिखाई नहीं देती | सो यह जानना जरुरी है कि क्या वाकई में प्रधानमंत्री मोदी का इससे कोई सम्बन्ध है? जानते है इस हैडलाइन की सच्चाई |
ARCHIVE SATYA
सबसे पहले देखते है यह खबर फेसबुक पर कितना असर जमा रही है | फैक्ट चेक किये जाने तक खबर को I PROUD MY PM, MISSION MODI २०१९ व भारतीय योद्धा इन तीनों पेजेस पर ५०२१ लाइक, २१२ कमेंट्स, ९१६ शेयर मिले है |
संशोधन से यह पता चलता है की…
इस संशोधन से यह पता चलता है कि अश्विनी कुमार उपाध्याय यह सुप्रीम कोर्ट में वकील तथा भारतीय जनता पार्टी के नेता है | उन्होंने जम्मू-कश्मीर को संविधान में विशेष दर्जा देने वाले कलम ३७० को असंवैधानिक करार देने की मांग को लेकर एक जनहित याचिका सितम्बर २०१८ में सुप्रीम कोर्ट में दाख़िल कर रखी है |
संशोधन से यह बात भी सामने आती है कि उपरोक्त वेबसाइट सत्यभारत ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा याचिकाकर्ता की जल्द सुनवाई की अर्जी का संज्ञान लेने की खबर ABP न्यूज़ से ली है व अपने खबर में इसका प्रस्तुतीकरण भी किया है | ABP न्यूज़ द्वारा दी गई हैडलाइन आप नीचे पढ़ सकते है |
संशोधन से यह बात भी सामने आती है कि… खबर में उन सभी बातों का जिक्र है जो की अश्विनी कुमार उपाध्याय द्वारा दाख़िल याचिका तथा सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनकी जल्द सुनवाई की मांग पर विचार करने की बात से सम्बन्धित है | लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस खबर या इस विषय से क्या सम्बन्ध है, मोदी की कौनसी मेहनत रंग लाई यह बात खबर में कहीं भी स्पष्ट नहीं होती |
जांच का परिणाम : इससे ये स्पष्ट होता है खबर का विषय सुप्रीम कोर्ट में धारा ३७० संबंधी दाख़िल एक याचिका तथा कोर्ट द्वारा जल्द सुनवाई की मांग पर संज्ञान लिया जाना यह है | प्रधानमंत्री मोदी का इस बात से कोई सम्बन्ध नहीं है | अतः इस खबर का हैडलाइन गलत(FALSE HEADLINE) है |

Title:धारा 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट आया एक्शन में, मोदी की मेहनत रंग लाइ, देश्द्रोहिओं और पत्थरबाजों के छूटे पसीने | क्या यह हैडलाइन सही है?
Fact Check By: Rajesh PillewarResult: False Headline (यह शीर्षक गलत है)
