
१६ फरवरी २०१९ को शेयरइट वेबसाइट द्वारा अपलोड किये गए एक विडियो को फेसबुक पर काफ़ी तेजी से साझा किया जा रहा है |विडियो की हैडलाइन में कहा गया है कि “पुलवामा आतंकी हमले का CCTV विडियो, घटनास्थल का पूरा विडियो हुआ कैमरे में कैद”| विडियो के द्वारा यह दावा किया गया है कि यह विडियो १४ फरवरी २०१९ पुलवामा आतंकी हमले का है जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है |
आर्काइव लिंक
उपरोक्त विडियो की सच्चाई जांच जानने के लिए हमने विडियो को ‘वॉच फ्रेम बाय फ्रेम’ में डालकर विडियो को अलग अलग फ्रेम में विभाजित कर दिया और उसके बाद रिवर्स इमेज सर्च किया । उसके बाद हमने पाया कि यह विडियो १२ फरवरी २०१९ को रप्टली नामक एक यूट्यूब यूजर के द्वारा अपलोड किया गया था व यह विडियो तुर्की-सीरिया बॉर्डर पर हुई
कार बम विस्फोट का है |
उपरोक्त विडियो के बारे में अधिक जानकारी हमें यूट्यूब डाटा व्यूअर व मीडिया संगठनों की विभिन्न खबरों द्वारा प्राप्त हुई | पता चला की १२ फरवरी २०१९ को किलिस सीमा के करीब तुर्की की तरफ से आ रही कार ब्लास्ट को सीसीटीवी फुटेज ने उस पल कैद कर लिया जब अल-राय शहर के बाहरी इलाके में एक सीरियाई चेकपॉइंट पर वो कार पास हो रही थी | विस्फोट में चार नागरिकों और तीन सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की सूचना है । सीरिया के उत्तर में उत्तरी अलेप्पो में अल-राय का शहर तुर्की समर्थित विद्रोहियों के नियंत्रण में है और २०१६ में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त किया गया था।
Jerusalem Post | आर्काइव लिंक | Daily star | आर्काइव लिंक
गूगल रिवर्स इमेज करने पर हमें कई वेबसाइटस के लिंक मिले, जिसमें वीडियो दिखाया गया
है जो की सीरिया में कार बम हमले की घटना है।
हमें ऐसे ट्वीट भी मिले जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि वीडियो जम्मू-कश्मीर का नहीं है।
हमे तुर्की ब्रॉडकास्टर एनटीवी की वेबसाइट पर वही वीडियो मिला जिसमे यह दिखाया जा रहा है कि यह विडियो १२ फरवरी २०१९ का तुर्की में घटित घटना का है | खबर को पढने के लिए नीचे क्लिक करे |
इस प्रकार हम कह सकते हैं कि इस वीडियो को १४ फरवरी २०१९, पुलवामा आतंकी हमले से दो दिन पहले अपलोड किया गया था |
निष्कर्ष: उपरोक्त विडियो कि तथ्यों की जांच करने पर हमने पाया कि यह विडियो गलत है, क्योंकि यह पुलवामा आतंकी हमला होने के दो दिन पहले का है | यह विडियोब १४ फरवरी २०१९ को कश्मीर में हुए पुलवामा आतंकी हमले का नहीं, जैसा कि उपरोक्त खबर में दावा किया गया है | यह १२ फरवरी २०१९ को तुर्की में हुए कार बम विस्फोट का विडियो है |

Title:पुलवामा आतंकी हमले की मिली सीसीटीवी फुटेज? क्या यह सच है?
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
