
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक सड़क पर दरार नजर आ रही है और सड़क पर लोगों की भीड़ भी दिख रही है। वीडियो के बैकग्राउंड में कहा जा रहा है कि, “दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं।वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बिहार के मोतिहारी की सड़क पर भूकंप आने से दरारें पड़ गई।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- ब्रेकिंग मोतिहारी जिले में अभी भूकम्प से हिला धरती, लोगो मे दहशत, घर से बाहर निकले लोग
अनुसंधान सेपता चलता है कि….
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें द टेलीग्राफ के यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित मिला। यहां पर वीडियो 25 मार्च 2015 को अपलोड किया गया है। इससे ये स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है।
प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार यह फुटेज नेपाल के काठमांडू में आये भूकंप के कारण वहां की एक सड़क पर आयी दरारों का है।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर CGTN यूट्यूब चैनल पर 26 अप्रैल 2015 को इससे संबंधित वीडियो न्यूज अपलोड किया हुआ मिला। इसमें वायरल वीडियो क्लिप को भी देखा जा सकता है। इसमें बताया गया है कि ये घटना 2015 में नेपाल में आए भूकंप का है।
26 अप्रैल 2025 को प्रकाशित अन्य खबरों के अनुसार नेपाल में आए 7.9 तीव्रता के भूकंप के बाद एक चौंकाने वाले वीडियो में सड़क के बीच में बड़ी दरारें दिखाई दे रही हैं। भूकंप से मरने वालों की संख्या 1,900 से अधिक हो गई है।
वायरल क्लिप के साथ प्रकाशित CBC न्यूज़ की रिपोर्ट्स को यहां देख सकते हैं।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो करीब दस साल पुराना है और बिहार का नहीं है। यह नेपाल के काठमांडू का वीडियो है जो फर्जी दावे से वायरल हो रहा है।

Title:भूकंप से काठमांडू की सड़क पर आई दरारों का पुराना वीडियो बिहार का बताकर वायरल…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
