
२१ जून २०१९ को चौधरी मोहम्मद अयूब नामक एक फेसबुक यूजर ने एक विडियो पोस्ट किया | विडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “रूस एयर शो, कल रूसी एयर शो में, इतालवी एयर शो टीम के साथ एक दुर्घटना हुई थी | विमान हवा में टकरा गया और दस विमानों को नष्ट कर दिया | यह दृश्य किसी हवाई लड़ाई से ज्यादा रोमांचकारी था | भयानक !”
इस विडियो में हम एक एयर शो देख सकते है | विडियो में बैकग्राउंड कमेंटरी इंग्लिश में सुनाई देती है | थोडी देर में विमानों की टक्कर होते हुए और उन्हें ज़मीन पर गिरते हुए देखा सकता है | सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि कल (२० जून २०१९) आयोजित एक रूसी एयर शो के दौरान, इतालवी एयर शो टीम के साथ एक दुर्घटना हुई थी | इस विडियो को सोशल मीडिया पर काफ़ी तेजी के साझा किया जा रहा है |
क्या वास्तव में यह विडियो २० जून २०१९ को हुए रूस के एयर शो को दर्शाता है? हमने इस विडियो की सच्चाई जानने की कोशिश की |
संशोधन से पता चलता है कि..
जांच की शुरुआत हमने इस विडियो को ध्यान से सुनने से की | विडियो के बैकग्राउंड में इंग्लिश में हम कमेंटरी सुन सकते है | विडियो के पहले कुछ सेकंड में कमेंटेटर को कहते हुए हम सुन सकते है कि “रमस्टीन एयर फ़ोर्स बेस जर्मनी” | इससे हमें यह संदेह होता है कि शायद यह विडियो जर्मनी का हो सकता है |
हमें यह यह वायरल विडियो यूट्यूब सर्च करने पर १९ जून २०१९ को प्रसारित विडियो में मिला | इस विडियो का शीर्षक भी वायरल कथन के जैसा ही था |
इसके पश्चात हमने इस विडियो को इनविड टूल का इस्तेमाल करते हुए छोटे कीफ्रेम्स में तोडा | इन फ्रेम्स को यांडेक्स रिवर्स इमेज सर्च किया | यांडेक्स के परिणाम से हमें एक पोस्ट मिला जिसमे यह लिखा गया है कि यह विडियो पश्चिम जर्मनी में रमस्टीन एयरशो दुर्घटना का है |
इसके पश्चात हमने यू-ट्यूब पर “रमस्टीन एयर शो पश्चिमी जर्मनी १९८८” जैसे कीवर्ड्स का इस्तेमाल करते हुए इस विडियो को ढूँढा | परिणाम से हमें ४ अक्टूबर २००९ को अपलोड विडियो मिला | इस विडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “१९८८ में पश्चिम जर्मनी में रमस्टीन एयरशो क्रैश” | इससे हमें यह पता चलता है कि यह विडियो यूट्यूब पर सही दावें के साथ २००९ से उपलब्ध है | यह घटना १९८८ को जर्मनी के एयर शो को दर्शाता है |
हमें यह विडियो २६ सितम्बर २००७ को अपलोड विडियो मिला | विडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि रमस्टीन हवाई दुर्घटना | साथ ही यह भी लिखा गया है कि इस विडियो को जब १९८८ में टीवी में दिखाया गया था, तब इस विडियो की रिकॉर्डिंग की गयी थी |
इसके पश्चात हमने गूगल पर इस एयर शो से जुडी खबरों को ढूँढा | हमें २८ अगस्त २००९ को वायर्ड द्वारा प्रकाशित खबर मिली | खबर के अनुसार १९८८ को जर्मनी के रमस्टीन हवाई अड्डे के मध्य में तीन इतालवी एर्मैची एमबी- ३३९ लड़ाकू जेट विमान टकरा गए | इस दुर्घटना से ७० लोगों की मौत हो गई और ३४६ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए | यह इतिहास के सबसे खराब एयर शो दुर्घटनाओं में से एक है |
इसके पश्चात २७ अगस्त २०१८ को गल्फ न्यूज़ द्वारा प्रकाशित खबर के अनुसार २८ अगस्त १९८८ को यह दुर्घटना जर्मनी के रामस्टीन हवाई अड्डे पर हुई थी | एयरशो के दौरान जेट क्रैश की वजह से ७० लोगों की मौत हो गयी थी |
द सन द्वारा प्रकाशित एक लेख में समान वीडियो है- लेकिन इसे एक अलग एंगल से शूट किया गया है | लेख में कहा गया है कि वीडियो १९८८ की रमस्टीन हवाई दुर्घटना का है जिसमें ७० लोग मारे गए थे, जबकि १००० से अधिक लोग घायल हो गए थे |
निष्कर्ष: तथ्यों के जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | वायरल विडियो में दिखाई दे रही दुर्घटना १९८८ में जर्मनी के रमस्टीन हवाई अड्डे पर हुई एयर शो की है | यह विडियो हालही में हुए रूस के एयर शो का नहीं है | इस पुराने विडियो को भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है |

Title:क्या यह विडियो हालही में हुए रूसी एयर शो के वक्त हुई दुर्घटना का है?
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
