
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफ़ी साझा की जा रही है जिसमे दावा किया जा रहा है कि ‘उड़ीसा में बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी के घर से 30 करोड़ रुपए बरामद हुए |’ कितनी सच्चाई है इस दावे में, आइये देखते हैं |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
तथ्यों की जांच:
हमने जांच की शुरुवात गूगल में उपरोक्त दावे के चित्र को रिवर्स इमेज कर ढूंढने से की जिसमे हमें उपरोक्त चित्र के साथ कई ख़बरें मिली |
इस ख़बर के मुताबिक ६ जनवरी २०१९ को कर्नाटक में कन्नड़ फिल्म निर्माता और अभिनेताओं के घर में आयकर विभाग ने छापा डाला और उन्होंने ११ करोड़ का नकद और सोना बरामद किया | ख़बर के इस प्रकाशन में उपरोक्त चित्र भी हमें मिला |
इस खबर को और पुख्ता करने के लिए हमने उपरोक्त चित्र को यांडेक्स मे भी ढूँढा, जिसमे हमें HindustanTimes द्वारा प्रकाशित एक और ख़बर मिली |
HindustanTimes के इस ख़बर के मुताबिक, लखनऊ मे एक व्यापारी अंकित अग्रहरी के घर हुई डकैती के सिलसिले में २ आरोपियों से १२.८६ लाख रुपये बरामद कर पायी है | अंकित अग्रहरी ने रिपोर्ट मे ३.३८ करोड़ रुपये उनके घर से ९ मार्च २०१९ को चोरी होने का दावा दर्ज करवाया था |
HindustantimesPost | Archivedlink
मगर ६ जनवरी २०१९ को कर्नाटक में कन्नड़ फिल्म निर्माता और अभिनेताओं के घर में आयकर विभाग ने छापामारने और उनके द्वारा ११ करोड़ का नकद और सोना बरामद होने की ख़बर जनवरी की होने के वजह से यह ख़बर हमारे संशोधन को ज़्यादा पुख्ता करती है | Hindustan Times ने अपनी खबर में पीटीआई का यह फोटो प्रातिनिधिक तौर पर इस्तेमाल किया है | इससे यह बात स्पष्ट हो जाती है की यह पीटीआई की फोटो है और कर्नाटक के आयकर छापे की ही है |
फिर हमने गूगल पर उपरोक्त दावे को ढूँढा तो हमें इस बारे में ख़बर मिली, जिसमे यह दावा किया जा रहा है कि उड़ीसा मे एक बीजेपी उम्मीदवार के गाड़ी से 4 लाख रुपये बरामद हुए |
ख़बर के मुताबिक १८ अप्रैल २०१९ को ढेंकनाल एसपी अनुपम जेम्स ने बीजेपी उम्मीदवार अशोक नायक (जो हिंडोल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं) को भापुर – ढेंकनाल रोड पर मंगलपुर छाक में 4 लाख रुपये के साथ पकड़ा | रुपयों के स्रोत का संतुस्तिपूर्ण जवाब ना देने के वजह से अशोक नायक को पूछताछ के लिए गिरफ़्तार कर लिया गया | इस ख़बर को पूरा पढ़ने के लिए निचे दिए लिंक्स पर क्लिक करें |
HindustantimesPost | ArchivedLink | IndianexpressPost | ArchivedLink | BusinessStandardPost | ArchivedLink |
हमारे संशोधन से यह तो पता चलता है कि भाजपा उम्मीदवार अशोक नायक की गाड़ी से ४ लाख रुपए बरामद हुए, मगर उपरोक्त दावे के अनुसार ना तो उड़ीसा के भाजपा उम्मीदवार के घर पर कोई छापेमारी हुई और ना तो ३० करोड़ रुपए मिले, पोस्ट में पुराने चित्र को दिखा कर ३० करोड़ रुपये मिलने का यह दावा सरासर गलत है |
निष्कर्ष : ग़लत
हमारे द्वारा तथ्यों की जांच से यह बात साफ़ होती है कि उपरोक्त पोस्ट मे दर्शाए जाने वाले चित्र के साथ किया गया दावा कि ‘उड़ीसा में बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी के घर से 30 करोड़ रुपए बरामद हुए |’ ग़लत है | उपरोक्त पोस्ट मे दर्शाया चित्र ६ जनवरी २०१९ को कर्नाटक में कन्नड़ फिल्म निर्माता और अभिनेताओं के घर में आयकर विभाग द्वारा डाले गए छापे के वक़्त का है और उड़ीसा मे अशोक नायक के कार पर छापे में ४ लाख रुपये मिले है, ३० करोड़ नहीं |

Title:क्या उड़ीसा में बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी के घर से 30 करोड़ रुपए बरामद हुए ? जानिये सच |
Fact Check By: Nita RaoResult: False
