अलीगढ़ में जज के गिलास में चपरासी द्वारा थूकने का छह साल पुराना वीडियो अभी का बता कर शेयर किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स को गिलास में थूकते हुए दिखाया गया है। यूज़र्स वायरल हुए इस वीडियो को हाल की घटना और सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। वीडियो को इस टेक्स्ट के साथ शेयर किया जा रहा है…

थूक जिहाद का बिल्कुल नया विडियो (July 2024 का) अलीगढ़ कोर्ट से। न्यायालय के जज भी हुए थूक ज़िहाद का शिकार।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में सम्बंधित कीवर्ड्स का इस्तेमाल किया। परिणाम में हमें 29 मई 2018 में टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट प्रकाशित मिली। जिसमें यह बताया गया था कि विकास गुप्ता नाम के एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ने महिला जज को पानी में थूक मिलाकर दिया था। जिसके बाद इस शख्स का वीडियो सामने आया और विकास गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। इस मामले की पुष्टि करते हुए जिला एवं सत्र न्यायालय के जज पीके सिंह द्वारा मामले में जांच बिठाने की खबर सामने आती है।

आर्काइव

हमने देखा कि अमर उजाला की वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार, महिला जज को कई दिनों से चपरासी पर उसकी हरकतों को लेकर शक था। उनके पानी में कुछ मिलाया जाता है। आरोपी को पकड़ने के लिए उन्होंने फाइल के बीच छुपाकर कैमरा रख दिया था। जिसके बाद उन्होंने आरोपी चपरासी को पानी लाने के लिए कहा। जब आरोपी ने उन्हें पानी दिया तो उन्हें उसमें कुछ अजीब लगा। इसके बाद उन्होंने कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की तो उसमें चपरासी पानी में थूक मिलाते नजर आया। इसके बाद आरोपी को सस्पेंड कर दिया था।

आर्काइव

आगे हमने इस मामले से जुड़ी ख़बर को एबीपी न्यूज़ (आर्काइव) और ज़ी न्यूज़ (आर्काइव) द्वारा शेयर किया हुआ देखा। इनमें आरोपी का नाम विकास गुप्ता ही बताया गया है जो इस घिनौने वारदात को अंजाम दे रहा था।

इस प्रकार से हम कह सकते हैं कि वायरल वीडियो को गलत सांप्रदायिक रंग दे कर शेयर किया जा रहा है।

निष्कर्ष

तथ्यों के जाँच के यह पता चलता है कि अलीगढ़ में पानी में थूक मिलाने का पुराना वीडियो गलत सांप्रदायिक दावे से वायरल किया जा रहा है। आरोपी का नाम विकास गुप्ता था जिसे उसकी हरकत के बाद निलंबित कर दिया गया था। घटना का सांप्रदायिकता से कोई मतलब नहीं है।

Avatar

Title:अलीगढ़ में पानी में थूक मिलाने का पुराना वीडियो हालिया गलत सांप्रदायिक दावे से वायरल

Written By: Priyanka Sinha

Result: False