
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर चल रही विभिन्न प्रदेशो के पुलिस की खींचतान व वर्तमान में सीबीआई को जांच दिए जाने के बीच, सोशल मीडिया पर एक सनसनीखेज खबर के माध्यम से एक दावा किया जा रहा है कि बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है | सोशल मीडिया पर मौर्या न्यूज़ १८ ने इस खबर को सबसे पहले प्रकाशित किया था जिसके माध्यम से उन्होंने यह दावा किया है कि दिल्ली के सूत्रों से उन्हें पता चला है कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बिहार सरकार के माध्यम से केन्द्रीय गृह मंत्रालय को अपना इस्तीफा सौंप दिया है और यह शनिवार यानि २२ अगस्त २०२० को हुआ है |
मौर्या न्यूज़ १८ | आर्काइव लिंक
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने उपरोक्त खबर को गूगल पर कीवर्ड सर्च करने से की, जिसके नतीजों में हमें कोई पुख्ता विश्वसनीय खबर नही मिली जो इस बात की पुष्टि करे कि बिहार के डी.जी.पी गुप्तेश्वर पांडेय ने अपना इस्तीफा दे दिया है |
तद्पश्चात फैक्ट क्रेसेंडो ने बिहार के डी.जी.पी गुप्तेश्वर पांडेय से संपर्क किया जिन्होंने हमें बताया कि
“सोशल मीडिया पर चल रहे दावे फर्जी है | मैंने इस सन्दर्भ में मेरे ट्विटर अकाउंट पर एक स्पष्टीकरण भी जारी किया है | मैं अभी भी बिहार का डी.जी.पी हूँ और मैंने इस पद से इस्तीफा नहीं दिया है |”
डी.जी.पी गुप्तेश्वर पांडेय ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस खबर का खंडन करते हुए ट्वीट किया कि
“अभी बिहार के एक पोर्टल न्यूज़ ने मेरे नौकरी से इस्तीफ़ा देने के बारे में एक झूठी खबर चला कर सनसनी फैला दी है |”
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर डी.जी.पी गुप्तेश्वर पांडेय के नौकरी से इस्तीफा देने वाली खबर सरासर गलत है | डी.जी.पी गुप्तेश्वर पांडेय ने हमसे बातकर स्वयं इस बात की पुष्टि की है कि यह खबर केवल एक अफ़वाह है |

Title:बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के इस्तीफा की ख़बर फर्जी है|
Fact Check By: Aavya RayResult: False
