यह वीडियो इंटरनेट पर पिछले 12 सालों से मौजूद है। इसका महाराष्ट्र की सरकार के गिरने से कोई सबंन्ध नहीं है।

महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक हंगामे में नया अपडेट यह है कि उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस का महागठबंधन टूट गया है और शिवसेना के एकनाथ शिंदे राज्य के नये मुख्यमंत्री बने है और भाजपा के देवेंद्र फडणवीस उप- मुख्यमंत्री। इसको लेकर रिपब्लिक टी.वी के अर्नब गोस्वामी का एक डांस करता हुआ एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार गिरने की खुशी में अर्नब गोस्वामी जश्न मना रहे है।
वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “अर्नब गोस्वामी महाराष्ट्र किंसरकर गिराने की खुशी में।“ (शब्दश:)
Read Also: भाजपा को बड़का झूठा पार्टी बताने वाले नीतीश कुमार का वीडियो पूराना; जानिए पूरी सच्चाई
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने पहले इस वीडियो को ठीक से देखा। इसकी क्वालिटी को देखने पर हमें यह वीडियो पुराना लग रहा था। इसलिये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें इसका मूल वीडियो 12 साल पहले (वर्ष 2010) अरवींद नायर नामक एक यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। इस 5.10 मिनट के वीडियो में आपको वायरल हो रही क्लिप 3.16 मिनट से लेकर आगे तक देख सकते है।
इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो जुलाई वर्ष 2005 में हुई टाइम्स नाउ चैनल के लॉन्च पार्टी का है। हालांकि गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर हमने पाया कि टाइम्स नाउ 23 जनवरी 2006 को लॉन्च हुआ था। पर चूंकि ये वीडियो इंटरनेट पर लगभग 12 साल पहले से मौजूद है तो हम कह सकते है कि ये काफी पुराना है। और इसका अभी के किसी भी राजनीतिक घटनाओं से संबन्ध नहीं है।
Read Also: हास्य कलाकार सुरेंद्र शर्मा का निधन नहीं हुआ है, गलत खबर हो रही वायरल…
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो पुराना है और इसका महाराष्ट्र में गिरी सरकार से कोई संबन्ध नहीं है।

Title:OLD Video: क्या महाराष्ट्र की सरकार गिरने के बाद अर्नब गोस्वामी ने डांस कर जश्न मनाया?
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
