CLIPPED VIDEO: क्या वीडियो में दिख रहा शख्स गुलाब जामुन में पेशाब कर रहा है?

False Social

यह दावा गलत है। मज़ाक के तौर बने इस वीडियो यह शख्स असल में बोतल से पानी डाल रहा है। वह गुलाब जामुन में पेशाब कर रहा है।

एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप एक शख्स को गुलाब जामुन के पास खड़ा देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि एक शख्स मिठाई में पेशाब कर रहा था। 

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “थूकते हुए को तो बहुत वायरल किया हैं आप सब ने आज पेशाब करते हुए को वायरल किया जाए ध्यान से देखिए मिठाई की शिरा में रस मिलाते हुए!”

फेसबुक

इस वीडियो को सांप्रदायिकता से जोड़कर पर भी शेयर किया जा रहा है। आप नीचे दिये गये ट्वीट में देख सकते है।

https://twitter.com/FmBegam/status/1598649487282515968

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड- वी वैरिफाई टूल के माध्यम से इसको छोटे कीफ्रेम्स में काटकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो Aijaz Bin Ishaq नामक एक शख्स द्वारा 3 दिसंबर को ट्वीट किया हुआ मिला। 

इसको यूज़र ने एक ट्वीट के जवाब में पोस्ट किया है। इस वीडियो आखिरी में आप देख सकते है कि वह शख्स गुलाब जामुन में एक बोतल से पानी डाल रहा है। और वह ऐसे दिख रहा है जैसे वह शख्स पेशाब कर रहा है। आप नीचे दिये ट्वीट में देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इससे हम कह सकते है कि वायरल वीडियो को अधूरा साझा किया जा रहा है। आप नीचे दिये गये तुलनात्मक वीडियो में वायरल वीडियो और मूल वीडियो के बीच अंतर देख सकते है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो अधूरा है। इसके मूल वीडियो में बताया गया है कि यह मज़ाक के तौर पर बनाया गया है। वह शख्स गुलाब जामुन में पेशाब नहीं कर रहा है, बल्की वह एक बोतल से उसमें पानी डाल रहा है।

Avatar

Title:CLIPPED VIDEO: क्या वीडियो में दिख रहा शख्स गुलाब जामुन में पेशाब कर रहा है?

Fact Check By: Samiksha Khandelwal 

Result: False