क्या पीएम मोदी ने मां से मुलाकात की तब उनकी पत्नी जसोदाबेन भी वहीं मौजूद थी?

Altered Political Satire

वायरल तस्वीर एडिटेड है। मूल तस्वीर में जसोदाबेन को एडिट कर जोड़ा गया है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 दिसंबर को गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से उनके आवास पर मुलाकात की। पीएम मोदी ने 5 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान से पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया। 

इसी सन्दर्भ में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की जा रही है जिसके माध्यम से दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और उनकी माँ हीराबेन मोदी के साथ उनकी पत्नी जसोदाबेन भी थी। कई यूजर ने इस तस्वीर को मज़ाक के तौर पर साझा किया और कई यूजर ने इस तस्वीर को सच मानते हुए भी शेयर किया। 

हालांकि फैक्ट क्रेसेंडो ने पाया की तस्वीर एडिटेड है। 

पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “भारत जोड़ो यात्रा सफल हुई। कब के बिछड़े सनम आज गुजरात चुनाव में मिले. “जसोदा बेन संग नरेंद्र मोदी”

फेसबुक पोस्ट 

फेसबुक पर ये तस्वीर काफी तेजी से फ़ैल रहा है।

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें ये तस्वीर ANI का ट्वीट मिला। इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा गया है कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की।” ANI द्वारा प्रकाशित तस्वीरें में हम नरेन्द्र मोदी और उनके माँ को बैठे हुए देख सकते है। 

हमें इंडिया टुडे द्वारा प्रकाशित ओरिजिनल तस्वीर मिला जिसे आप नीचे देख सकते है। इस तस्वीर को देखकर हम स्पष्ट हो सकते है कि वायरल तस्वीर एडिटेड है और जसोदाबेन की तस्वीर को डिजिटली जोड़ा गया है।

नीचे आप वायरल तस्वीर और ओरिजिनल तस्वीर के बीच की तुलना देख सकते है। ओरिजिनल तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी और उनके माँ को देख सकते है।

प्रधानमंत्री मोदी और उनके माँ की इस मुलाकात का वीडियो ANI ने अपलोड किया था जिसे आप नीचे देख सकते है।

हमें जसोदाबेन की तस्वीर पत्रिका के 2017 में प्रकाशित एक लेख में मिला। इस तस्वीर के साथ लिखा गया है कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जसोदा देवी शनिवार को अजमेर स्थित अपने एक परिचित के पास पहुंची।”

नीचे आप वायरल तस्वीर और जसोदाबेन की तस्वीर के बीच की तुलना देख सकते है। जसोदाबेन की 2017 के तस्वीर को प्रधानमंत्री मोदी के माँ के साथ मुलाकात की तस्वीर के साथ जोड़ा गया है।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल तस्वीर को एडिटेड पाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने 4 दिसंबर को अपनी मां से मुलाकात की थी परंतु इस मुलाकात में जसोदाबेन की तस्वीर एडिट कर जोड़ा गया है।

Avatar

Title:राहुल गाँधी ने पाकिस्तान को चेताया, २०१९ में कांग्रेस आ रही है, हद में रहो वर्ना नक़्शे पर भी नहीं रहोगे | क्या यह सच है?

Fact Check By: Drabanti Ghosh 

Result: Altered