
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने नोवेल कोरोनावायरस को अंतरराष्ट्रिय स्तर पर पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है | वैज्ञानिकों ने वायरस के जीनोमिक अनुक्रम की मैपिंग की है लेकिन अभी भी वायरस का स्रोत नहीं ज्ञात हो पाया है | इस स्वास्थ्य आपातकाल के समय, सोशल मीडिया पर कई फर्जी तस्वीरें, वीडियो और मेसेज वायरल हो रहे हैं, जो विभिन्न देशों में नागरिकों में दहशत पैदा कर रहे हैं |
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक कोरोना वायरस के पीड़ित मरीज़ मिली है | साथ ही दावा किया गया है कि इस मरीज़ की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग बाराबंकी ने की है |
पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है की “#यूपी के बाराबंकी से लाइव अपडेट !!! पोस्ट को शेयर करे ताकि लोग शतर्क रहे !! #चीन में तेजी से फैलने के बाद कोराना वायरस बाराबंकी तक आ गया! कोरोना का एक मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, मचा हुआ है #फतेहपुर तहसील के बिशुनपुर गांव में मिला है पहला मरीज स्वास्थ्य विभाग बाराबंकी ने पुष्टि की है |”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने इस तस्वीर के स्क्रीनग्रैब को लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम में हमें “Newskranti” नामक एक वेबसाइट पर ५ फरवरी २०२० को प्रकाशित एक आर्टिकल का लिंक मिला, जिसमें इन तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है | रिपोर्ट में पूरनपुर में कोरोना की संदिग्ध मरीज़ मिलने का दावा किया गया है |
फैक्ट क्रेस्सन्डो ने बाराबंकी के चीफ मेडिकल ऑफिसर रमेश चंद्र से संपर्क किया उन्होंने हमें बताया की “जिस महिला के बारें में कोरोना वायरस से संक्रमित होने का दावा किया जा रहा है, उनका टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव हैं | बाराबंकी में कोरोना वायरस के बारे में सोशल मीडिया पर गलत खबर फैलायी जा रही है | बाराबंकी में कोरोना वायरस का एक भी केस नहीं है | सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही खबर पूरी तरह से झूठी है |” उन्होंने कहा कि जो तस्वीर वायरल हो रही है, वह बाराबंकी की नहीं है |
इसके पश्चात हमने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की वेबसाइट पर सीटूवेशन रिपोर्ट को ढूँढा, इस रिपोर्ट में विश्व के सारे कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज़ और संक्रमित मरीज़ की लिस्ट देखी जा सकती है | ९ फरवरी २०२० के सीटूवेशन रिपोर्ट के अनुसार भारत में सिर्फ ३ संक्रमित मरीज़ है और एक भी संदिग्ध मरीज़ नही है | यह तीनों संक्रमित मरीज़ केरल से है |
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमें उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट गलत है, बाराबंकी में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज़ की खबर गलत है|

Title:बाराबंकी में कोरोनावायरस संक्रमित मरीज की पुष्टि होने की अफवाह हुई वायरल |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
