अलका लंबा का किया गया एक ट्वीट काफ़ी वाइरल होता दिख रहा है | कहा जा रहा है कि अलका लंबा ने पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान का समर्थन करते हुए कहा कि वों इमरान खान के साथ खड़ीं हैं |
सोशल मीडिया पर प्रचलित विविध कथन:
ArchivedFacebookLink
DainikbharatPost | ArchivedPost
हमारे द्वारा किये गए तथ्यों के जांच का परिणाम:
हमारे द्वारा किये गये तथ्यों की जांच मे हमने पाया कि, अलका लंबा ने १५ फ़रवरी २०१९ के दिन नीचे दिखाया गया ट्वीट लिखा था कि, “@ImranKhanPTI कुछ कीजिये,नही तो यूँ ही सब बर्बाद होता रहेगा और हम बस एक दूसरे के खून के प्यासे बने रहेगें. क्यों नही मिलकर खात्मा करते इन #इंसानियत के #दुश्मनों का,इन #आतंकियों का,इन #दहशतगर्दों का,जिन्होंने #मासूमों को भी नही बख्शा,आप पहल करें,एक एक #भारतीय आपके साथ खड़ा दिखेगा।“
मगर पूरे ट्वीट में, उन्होंने कहीं पर भी यह नहीं कहा कि अलका लंबा इमरान खान का समर्थन करतीं हैं, या वह उनके साथ हैं, या उनके साथ खड़ीं हैं | उनके ट्वीट में यह साफ़ साफ़ लिखा है कि अलका लंबा ने इमरान खान को अनुरोध किया है कि आतंकवाद को मिलकर ख़तम करना चाहिए, और अगर पाकिस्तान इसकी शुरुवात करेगा तो हर हिन्दुस्तानी उनके इस निर्णय में उनके साथ खड़ा दिखेगा |
निष्कर्ष:
गलत: हमारे द्वारा किये गए तथ्यों की जाँच से हम इस बात की पुष्टि कर सकतें हैं कि फैलाया गया दावा गलत है, उपरोक्त लेख व इसकी हैडलाइन में जो दावा किया है ”AAP MLA अलका लंबा ने इमरान खान के समर्थन और साथ खड़े होने का किया ऐलान?” ये दावा अलका के दिए हुए ट्वीट से अलग है |
![]() |
Title: AAP MLA अलका लंबा ने इमरान खान के समर्थन और साथ खड़े होने का किया ऐलान? Fact Check By: Nita Rao Result: False |

नवीनतम अद्यतन :
इस गाने के बोल को ट्वीट करते हुये अलका ने उन बोल ने निचे लिखा है :
फिर इसी ट्वीट को पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान को दर्शाते हुये कहा कि इमरान खान को आतंकवाद के खिलाफ कुछ करना चाहिए, जो साफ़ लब्जों में उनके ट्वीट मे पढ़ा जा सकता है |