अभिनेता अमिताभ बच्चन की करोनावायरस रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आई है।

Coronavirus False
C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Amitabh bachchan.jpg

बॉलिवूड अभिनेता अमिताभ बच्चन 11 जुलाई 2020 को करोनावायरस से संक्रमित पाये गए थे, साथ ही उनके अलावा उनके परिवार में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या रॉय बच्चन और आराध्या भी करोनावायरस पॉज़िटिव पाये गए थे, इसी संकरण को ले अमिताभ बच्चन से सम्बंधित एक दावा सामने आया है जिसके मुताबिक उनकी करोनावायरस की रिपोर्ट निगेटिव आई है और अब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं।

यह दावा एक अंग्रेज़ी न्यूज़ चैनल टाईमस् नाउ ने किया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर न्यूज़ का वीडियो पोस्ट किया है और ट्विट में फिल्म निर्देशक अशोक पंडित के एक कथन को लिखा गया है। ट्वीट में लिखा है,“अमिताभ बच्चन के सभी फैन्ज़ ने उनके जल्द ही ठीक होने की प्रार्थना की थीं और हम सभी को यकीन था कि वे जल्द ही ठीक हो जाएँगें।“

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

न्यूज़ चैनल द्वारा किये गये इस दावे को अभिनेता अमिताभ बच्चन ने स्वयं ही गलत बताया है, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्विट के जरिये स्पष्टीकरण जारी करके इस दावे के गलत होने की सूचना दी है। उन्होंने अंग्रेज़ी में लिखा है कि, “यह न्यूज़ गलत, गैर ज़िम्मेदार, फेक व असंशोधनीय है।“

आर्काइव लिंक

फिलहल अमिताभ बच्चन अपने परिवार सहित मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती है और वे रोज़ाना ट्विटर पर ट्वीट कर अपनी सेहत के बारे में आमजन को सूचित करते रहते हैं।  

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त दावे को गलत पाया है। अभिनेता अमिताभ बच्चन की करोनावायरस की रिपोर्ट निगेटिव नहीं आई है और अभी भी उनका उपचार नानावटी अस्पताल में जारी है।

Avatar

Title:अभिनेता अमिताभ बच्चन की करोनावायरस रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आई है।

Fact Check By: Rashi Jain 

Result: False