लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक कोलाज की तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने हाल में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की है। सोशल मीडिया यूजर्स इस फोटो को शेयर करते हुए व्यंग्यात्मक टिप्पणियां कर रहे हैं।

वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू और तेजस्वी यादव ने अखिलेश यादव से मुलाकात की.. खेला होबे

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल तस्वीर हमें नायडू और अखिलेश यादव की तस्वीर कई न्यूज रिपोर्ट्स में मिलीं। मई 2019 में प्रकाशित रिपोर्टस में नायडू और अखिलेश यादव की तस्वीर मौजूद है।

प्रकाशित खबर के मुताबिक ये तस्वीर साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के वक्त की है। नायडू उस वक्त आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री थे और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हरा कर गठबंधन वाली सरकार बनाने के लिए तमाम नेताओं से मुलाकात कर रहे थे।

तब वो 18 मई 2019 को लखनऊ में अखिलेश यादव से मिले थे। उस समय उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती, एनसीपी (SP) प्रमुख प्रमुख शरद पवार, और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी।

आगे सर्च करने पर हमें नीतीश कुमार और अखिलेश यादव का वायरल तस्वीर जागरण (आर्काइव) में प्रकाशित मिली। 25 अप्रैल 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, उस दौरान नीतीश कुमार इंडी अलायंस के साथ गठबंधन में थे और वो तेजस्वी यादव के साथ अखिलेश यादव से मुलाकात करने के लिए उनके निवास पर पहुंचे थे। उन्होंने इंडी अलायंस के गठबंधन और पीएम पद को लेकर चर्चा की थी।

इसके अलावा 24 अप्रैल 2023 को सपा के आधिकारिक ट्विटर (आर्काइव) हैंडल पर इस मुलाकात की कई तस्वीरें शेयर की गई है। इनमें नीतीश को गुलदस्ता देते हुए अखिलेश की वायरल तस्वीर भी देखी जा सकती है।

मिली जानकारी से ये स्पष्ट है कि वायरल दोनों तस्वीरें पुरानी हैं।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल हो रही ये दोनों ही तस्वीरें पुरानी हैं। इन तस्वीरों का हाल के लोकसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है। अखिलेश और नायडू की ये मुलाकात साल 2019 में हुई थी, अखिलेश और नीतीश तेजस्वी की मुलाकात वाली तस्वीर साल 2023 की है।

Avatar

Title:नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की अखिलेश यादव के साथ मुलाकात की तस्वीरें पुरानी, हाल के मुलाकात का दावा फर्जी…

Written By: Saritadevi Samal

Result: Altered