इस वीडियो को अधूरा शेयर किया जा रहा है। इसके मूल वीडियो में आप देख सकते है कि वसुंधरा राजे ने पोस्टर को पकड़ा व लोगों को भी दिखाया।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया था। उसका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप देख सकते है कि मंच पर खड़े नेता पोस्टर दिखा रहे है। भाजपा अध्यक्ष जे.पी नड्डा सबको पोस्टर बांट रहे थे। उसी समय वसुंधरा राजे के हाथ से गजेंद्र सिंह शेखावत ने उनके हाथ से पोस्टर लिया। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वसुंधरा राजे के हाथ से पोस्टर लिया गया इसलिये उन्होंने गुस्से में आकर दूसरा पोस्टर नहीं पकड़ा।

वायरल हो रहे पोस्ट वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है,“राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्री मती वसुन्धरा राजे का सार्वजनिक मंच पर हुआ अपमान। यह वीडियो जयपुर में भाजपा के जुमलापत्र लॉंच का है। वसुंधरा जी के हाथ से पोस्टर क्या छीना गजेंद्र सिंह शेखावत जी, उन्होंने पोस्टर उठाने से ही इनकार कर दिया। यह चले हैं लड़ने एक संगठित, समर्पित, सशक्त कांग्रेस से?! काम किया दिल से, कांग्रेस फिर से

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो में हमने देखा कि उसमें पीछे लगे परदे पर राजस्थान भाजपा संकल्प पत्र लिखा हुआ है। इसको ध्यान में रखकर हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें इसका मूल वीडियो भारतीय जनता पार्टी के चैनल पर 16 नवंबर को प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिये भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया। ये उस समय का वीडियो है।

इस वीडियो में आप वायरल क्लिप को 33.49 मिनट से आखिरी तक देख सकते है। इसमें आप देख सकते है कि सभा खत्म होने के बाद मंच पर बैठे नेताओं ने उठकर एक- एक पोस्टर हाथ में लेकर लोगों को दिखाया। उस दौरान जेपी नड्डा पोस्टर बांट रहे थे। तभी गजेंद्र सिंह शिखावत ने वसुंधरा राजे के हाथ से पोस्ट लिया परंतु फिर वसुंधरा राजे ने दूसरा पोस्टर लिया और वो हाथ में पकड़कर लोगों को दिखाया।

वायरल वीडियो में सिर्फ इतना दिखाया गया है कि वसुंधरा राजे के हाथ से पोस्टर लिया गया परंतु यह नहीं बताया गया है कि उन्होंने फिर दूसरा पोस्टर लेकर लोगों को दिखाया। इससे हम कह सकते है कि यह वीडियो अधूरा है।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। वसुंधरा राजे ने सभा में पोस्टर पकड़ा हुआ था। उन्होंने गुस्से में आकर पोस्टर लेने से इंकार नहीं किया गया।

Avatar

Title:क्या राजस्थान में संकल्प पत्र जारी करने की सभा में वसुंधरा राजे ने गुस्से में पोस्टर पकड़ने से इंकार कर दिया? जानिये सच...

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: Missing Context