कांग्रेस दफ्तर में राहुल गांधी के पीछे लगी एडिटेड तस्वीर गलत व भ्रामक दावे से वायरल

राहुल गांधी की वायरल तस्वीर में उनके पीछे लगी फोटो मुगल शासक बाबर की नहीं बल्कि महात्मा गांधी की है जिसे एडिट कर के बदल दिया गया

Update: 2024-10-19 06:11 GMT

इंटरनेट पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की एक तस्‍वीर काफ़ी वायरल हो रही है। इसमें दिखाई दे रहा है कि राहुल गांधी के ठीक पीछे मुगल बादशाह बाबर की तस्‍वीर लगी हुई है। तस्वीर में पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह, और कांग्रेस के कई नेता भी दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को सच मानते हुए यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है। वहीं पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि…

कांग्रेस मुख्यालय पर राहुल गांधी की पीठ पीछे लगी तस्वीर राम, कृष्ण या गांधी की नहीं बल्कि मुग़ल बादशाह बाबर की है अब आप समझ ही गए होंगे कि आखिर कांग्रेस राम मंदिर का विरोध क्यों कर रही हैं


Full View

फेसबुक पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें अमर उजाला की फोटो गैलरी में कुछ तस्वीरें मिली। हमने देखा कि अमर उजाला की वेबसाइट पर 4 दिसंबर 2017 को वायरल तस्वीर से मिलती हुई कई और भी तस्वीरें पोस्ट की गई थी। फिर हमने यह देखा कि राहुल गांधी के पीछे महात्मा गांधी की फोटो लगी हुई है। जिससे यह स्पष्ट हो गया कि इसी वायरल तस्वीर को अलग से एडिटिंग कर के मुगल बादशाह बाबर की तस्वीर जोड़ी गई है। जबकि जानकारी के अनुसार ये तब की तस्वीर है जब राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर रहे थे। 

आगे सर्च करने पर हमने कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल पर इसी मूल तस्वीर को शेयर किया हुआ देखा।

आगे जा कर हमें कुछ और भी मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुई जिसमें राहुल गांधी की इसी मूल तस्वीर को पोस्ट किया गया है। इनमें प्रकाशित ख़बर के अनुसार राहुल गांधी की यह तस्वीर उनके कांग्रेस अध्यक्ष बनने के दौरान नामांकन की है।

अंत में हमारे द्वारा तस्वीरों के मिलान से यह स्पष्ट हो जाता है कि राहुल गांधी की तस्‍वीर से छेड़छाड़ करते हुए महात्‍मा गांधी की जगह मुगल बादशाह बाबर की तस्वीर को जोड़ा गया है।

निष्कर्ष-

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, राहुल गांधी के पीछे लगी महात्मा गांधी की तस्वीर को एडिट कर के अलग से मुगल शासक बाबर की तस्वीर को जोड़ा गया है और इसे भ्रामक दावे से शेयर किया गया है।

 

 

Claim :  कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी के पीछे मुगल बादशाह बाबर की तस्वीर लगी हुई है।
Claimed By :  Social Media User
Fact Check :  FALSE
Tags:    

Similar News