तुर्की का पुराना वीडियो केरल की दूध डेयरी का बताकर सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल….

Communal False

सोशल मीडिया पर 30 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति दूध से भरे टब में लेटकर नहाता नजर आ रहा है। वायरल पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि वीडियो केरल की एक दूध डेयरी का है, जहाँ एक मुस्लिम व्यक्ति उस दूध में नहा रहा है जिसे पैक करके बाजार में बेचा जाएगा।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- केरल की एक दूध फैक्ट्री का नजारा देखिए जहां एक मुस्लिम व्यक्ति दूध के टब में नहा रहा है और वही दूध पैक करके बाजार में बेचा जा रहा है। 

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो की  कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें एक टुपनीस नाम के पोर्टल में मिली, जिसमें वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट शामिल थे। खबर में बताया गया था कि यह वीडियो 2020 का है और तुर्की का है। 

मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने ” एक आदमी टर्की में दूध में नहाता ” जैसे की-वर्ड का इस्तेमाल करके सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो के कई न्यूज़ रिपोर्ट्स 2020 में प्रकाशित  की गई थी। इन रिपोर्ट्स को यहाँ, यहाँ और यहाँ पर देखा जा सकता है।

वहीं 13 नवंबर 2020 को इंडियन एक्सप्रेस द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि तुर्की के एक डेयरी प्लांट में दूध के टब में नहाते कर्मचारी ‘एमरे सयार’ का वीडियो उसी के साथी ने टिकटॉक पर शेयर किया था। वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह वीडियो कोन्या के सेंट्रल अनातोलियन प्रांत में रिकॉर्ड किया गया था, जिसके टिकटॉक पर वायरल होने पर इस डेयरी प्लांट को बंद कर दिया गया था।

इसके अलावा यह वीडियो 12 नवंबर 2020 को पंजाब केसरी टीवी के यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड मिला। इस खबर में कहा गया, ‘यह तुर्किये के कोन्या के एंटोनियम प्रांत के डेयरी प्लांट में रिकॉर्ड किया गया है। जहां एक डेयरी प्लांट में दूध के टब में नहाते हुए एक शख्स का वीडियो वायरल हो गया और वीडियो वायरल होने के बाद वीडियो में दिखने वाले और वीडियो बनाने वाले दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। निम्न में पूरी खबर देखें। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, तुर्की का पुराना वीडियो केरल की दूध डेयरी का बताकर सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Avatar

Title:तुर्की का पुराना वीडियो केरल की दूध डेयरी का बताकर सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल….

Written By: Sarita Samal  

Result: False