
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति एक महिला के साथ क्रूरता से पेश आ रहा है, उसे बालों से पकड़ कर घसीट रहा है।वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह घटना भारत की है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- अब तो ऐसा लगता है भारत में ये मारने मराने का ट्रैंड चल रहा है ताकि ये क्रिमिनल न्यूज पेपर के हेड लाइन बन सकें वैसे सावधान इंडिया तो टीवी पर बैन हो गया है अब सावधान इंडिया का लाइव शो रियल में देखने को मिलता है हर रोज सबसे बड़ा रोल ये कैमरामैन का है,इसे तो अवॉर्ड मिलना चाहिए।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें Alhijrah Online नाम की वेबसाइट पर मिला। यहां पर वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना मलेशिया के सेलांगोर राज्य के चेरस जिले में हुई थी। वहां एक आदमी को अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे सर्च करने पर वायरल वीडियो की खबर हमें यहां,यहां और यहां पर भी मिली। इन रिपोर्टों में वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान रेडुआन महमूद के रूप में की गई है, जिस पर 14 नवंबर 2022 को चेरस के बाटू 9 में अपने घर पर एड्रिना मोहम्मद आरिफ को मारने और लात मारने के आरोप लगाया गया था। महमूद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के बाद आरोपी महमूद को तीन महीने की जेल और 2000 रिंगिट का जुर्माना लगाया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, काजांग पुलिस प्रमुख एसीपी मोहम्मद जैद हसन ने बताया कि महिला के साथ इस मारपीट के दौरान आरोपी की नौकरानी, उसका ड्राइवर और आरोपी की सात साल की बेटी मौजूद थी।
इन खबरों से यह पुष्टि होती है कि वीडियो का भारत से कोई संबंध नहीं है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, नवंबर 2022 में मलेशिया में एक व्यक्ति द्वारा महिला पर हमला करने की घटना का वीडियो भारत की घटना बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है।

Title:मलेशिया में महिला के साथ मारपीट का पुराना वीडियो भारत का बताकर वायरल…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
