
२२ अप्रैल २०१९ को पोस्टकार्ड इंग्लिश नामक एक फेसबुक पेज ने एक तस्वीर पोस्ट की | पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “कांग्रेस इन्हें हर फोटोशूट के लिए ५००० रुपये देती है |” तस्वीर चार अलग अलग तस्वीरों का कोलाज है | तस्वीर में हम एक बुज़ुर्ग औरत को कांग्रेस व भाजपा पार्टी से जुड़े हुए अलग अलग नेताओं के साथ देख सकते है | इस तस्वीर के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के प्रचार करने के लिए इस बुज़ुर्ग औरत को हर तस्वीर खिंचवाने के लिए ५००० रुपये दिए जाते है | तस्वीर में हम राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, शशि थरूर और के सुरेन्द्रन को एक बुज़ुर्ग औरत के साथ देख सकते है | दावा किया जा रहा है कि सारी तस्वीरों में यह एक ही बुज़ुर्ग औरत है | यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा में है | फैक्ट चेक किये जाने तक यह पोस्ट लगभग ३२० प्रतिक्रियाएं प्राप्त कर चुकी थी |
क्या वास्तव में यह औरत एक ही है? क्या पार्टी के प्रचार के लिए एक ही औरत को तस्वीर खिंचवाने के लिए पैसे दिए जा रहे है? हमने सच्चाई जानने की कोशिश की |
संशोधन से पता चलता है कि…
जांच की शुरुआत हमने हर एक तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की |
- पहली तस्वीर में हमें कांग्रेस पार्टी के महासचीव प्रियंका गांधी के साथ एक बुज़ुर्ग औरत नज़र आती है | गूगल रिवर्स इमेज सर्च के परिणाम से डीएनए इंडिया के वेबसाइट द्वारा २१ अप्रैल २०१९ को प्रकाशित खबर मिली | खबर के साथ उपरोक्त तस्वीर संलग्न किया गया है | यह तस्वीर केरल के मनाथावादी की रैली की है |
हमें चौपाल नामक एक ट्विटर यूजर के अकाउंट से यह तस्वीरें मिली | २० अप्रैल २०१९ को अपलोड की गयी तस्वीरों में लिखा गया है कि यह केरल के मनाथावादी में प्रियंका गांधी की तस्वीरें है |
- दूसरी तस्वीर में हमें कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी एक बुज़ुर्ग औरत के साथ नज़र आते है | यह तस्वीर ११ अप्रैल २०१९ को राहुल गांधी के अधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर अपलोड की गई है | तस्वीर के शीर्षक में लिखा गया है कि “सम्मान, सुरक्षा और ‘न्याय’ हर हिंदुस्तानी का अधिकार है, हमारा यह मानना है | कांग्रेस, सरकार बनाने के बाद सबसे पहले “न्याय” योजना को लागू करेगी, जिसमें हिंदुस्तान के २०% सबसे गरीब परिवारों को सालाना ७२००० रुपये मिलेंगे | योजना का पैसा,सीधा परिवार की महिला के खाते में जमा किए जायेंगे |”
कांग्रेस के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर हमें ९ दिसंबर २०१५ को प्रकाशित की गयी मूल तस्वीर मिली | मूल तस्वीर के साथ अन्य तस्वीरें भी देखी जा सकती है, जहाँ हम इस बुज़ुर्ग औरत को देख सकते है | तस्वीर के शीर्षक में लिखा गया है कि “तमिलनाडु और पुडुचेरी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कल राहुल गांधी की यात्रा से स्नैपशॉट |”
नीचे आप सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली बुज़ुर्ग औरत की मूल तस्वीर देख सकते है |
- तीसरी तस्वीर में हम केरल के तिरुवनंतपुरम से संसद सदस्य शशि थरूर को एक औरत के साथ देख सकते है | कांग्रेस नेता शशि थरूर के साथ एक बुजुर्ग महिला की मूल तस्वीर उनके आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर उपलब्ध नहीं है | लेकिन यह तस्वीर १२ अप्रैल २०१९ को शशि थरूर के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपलोड की गई थी |
- बुज़ुर्ग औरत के साथ चौथी तस्वीर केरल के नेता के सुरेन्द्रन की है | वह राज्य में भारतीय जनता पार्टी के महासचिवों में से एक हैं | उनके अधिकारिक फेसबुक अकाउंट से हमें वायरल तस्वीर मिली |
सभी चार महिलाएं उनके बुढ़ापे और सफेद बालों के कारण एक जैसी लग रही हैं | हालाँकि, एक नज़दीकी नज़र भौतिक विशेषताओं में स्पष्ट अंतर प्रकट करती है |
हमने एक स्पष्ट दृष्टिकोण के लिए चार महिलाओं की तस्वीरों को अलग किया है | तुलना में साफ़ साफ़ नज़र आता है कि २ नंबर की महिला साफ साफ़ बाकि औरतों से अलग है | अन्य तीन महिलाओं में भी विशिष्ट शारीरिक विशेषताएं हैं | उदाहरण के लिए, बीच में ४ नंबर के पास अन्य दो की तुलना में अधिक काले बाल हैं, और नंबर १ की महिला के बाल अधिक चमकदार व घने लगते हैं | नंबर ४ में बुजुर्ग महिला के सामने के दांत काले दिखते हैं, जबकि नंबर ३ में सामने के दांतों को देखा जा सकता है व स्पष्ट सफेद दांत है | चरों का नाक का आकार भी अलग है | नंबर ३ की महिला ने नाक में नाथ पहनी हुई है और नंबर ४ की महिला की नाक खाली है |
निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया | तस्वीर के माध्यम से किये गए दावें कि कांग्रेस के नेताओं के साथ बुज़ुर्ग औरत एक ही महिला है, इस दावे को हमने गलत पाया है क्योंकि तस्वीर में चार अलग अलग महिलाएं है | दावें अनुसार सारें नेता कांग्रेस के नहीं है क्योंकि के. सुरेन्द्रन भाजपा पार्टी से है |

Title:क्या इन वायरल तस्वीरों में यह एक ही बुज़ुर्ग औरत है जिन्हें कांग्रेस पार्टी के प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है?
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False

very useful blog. many interesting stuff in your blog especially its discussion..thanks for the post!
चरित्राच्या संशयावरून नववधूस त्रास देना-यान विरोधात गुन्हा दाखल
http://sajagnagrikktimes.com/police-was-case-file-women-harassment-issue/