
नए कृषि बिल को लेकर देश के कई इलाकों में किसानो द्वारा विरोध प्रदर्शन किये जा रहें हैं, अब इसी प्रदर्शन से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो को फैलाते हुए दावा किया जा रहा है कि हरियाणा के किसानों ने भाजपा नेता सत्यम सिंह के साथ मारपीट की व उनपे स्याही पोती, इस वीडियो में हम कुछ लोगों के समूह को कथित भा.ज.पा नेता सत्यम सिंह को पीटते हुए और उनके मुहँ पर स्याही लगाते हुए देख सकते है |
पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि
“#हरियाणा किसान बिल के रुझान आने लगे..पहला भूमि सूजन #भाजपा नेता सत्यम सिंह का जोरदार स्वागत किसानों द्वारा..|”
फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक
इस वीडियो को फेसबुक पर काफी तेजी से फैलाया जा रहा है |
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने उपरोक्त वीडियो को कीवर्ड्स के माध्यम से यूट्यूब पर ढूँढने से की, जिसके परिणाम में हमें यह वीडियो पंजाब केसरी के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड मिला | यह वीडियो ७ नवंबर २०१६ को अपलोड किया गया था और इसके साथ शीर्षक में लिखा गया है कि
“सांसद सैनी पर स्याही पोतने का वीडियो वायरल, नाम दिया – Surgical Strike By Jaat Boys |”
इस वीडियो के मदद से हमने यूट्यूब पर और कीवर्ड सर्च किये जिसके परिणाम से हमें कड़क नामक एक आधिकारिक यूट्यूब चैनल द्वारा प्रसारित वीडियो मिला | इस वीडियो को ७ नवंबर २०१६ को अपलोड करते हुए शीर्षक में लिखा गया है कि
“बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी स्याही कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में आरोपी राजकुमार सैनी पर स्याही फेंकते नज़र आ रहे हैं व साथ ही सांसद पर जूता फेंकते हुए देखे जा रहे हैं | बता दें कि कुरूक्षेत्र के क्षत्रीय धर्मशाला में राजकुमार सैनी पर स्याही अटैक हुआ था | सैनी समर्थकों ने आरोपी युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया था और उनकी धुनाई शुरु कर दी थी | बाद में सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था | राजकुमार सैनी ने इस हमले के बाद कहा था कि कुछ लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं | इसीलिए उन्होंने ये हमला किया है. हालांकि आरोपियों ने इसके पीछे किसी राजनीतिक साजिश से इनकार किया है |”
इससे यह स्पष्ट होता है कि यह वीडियो पुराना है, और इसमें कुरुक्षेत्र से भाजपा के पूर्व सांसद राजकुमार सैनी हैं ना कि भाजपा नेता सत्यम सिंह |
तद्पश्चात हमने इस वीडियो से संबंधित ख़बरों को ढूँढा जिसके परिणाम से हमें १६ अक्टूबर २०१६ को पत्रिका द्वारा प्रकाशित खबर मिली, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “वीडियो पुराना है और इसमें कुरुक्षेत्र से भाजपा के पूर्व सांसद राजकुमार सैनी हैं |” रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा के विवादित भाजपा सांसद राजकुमार सैनी पर चार युवकों ने एक कार्यक्रम के दौरान स्याही फैंक दी थी, घटना हरियाणा के कुरूक्षेत्र स्थित क्षत्रीय धर्मशाला में उस समय घटी जब सांसद सैनी एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे | राजकुमार सैनी लंबे समय से जाट आरक्षण का विरोध करते हुए जाति विशेष के खिलाफ टिप्पणियों के लेकर चर्चा में हैं |
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | वायरल वीडियो लगभग ४ साल पुराना है, जब कुरुक्षेत्र से भाजपा के पूर्व सांसद राजकुमार सैनी पर कुछ युवकों ने स्याही फेंकी थी | वर्तमान में इस वीडियो को किसान आन्दोलन के संबंध में फर्जी दावों के साथ वायरल किया जा रहा है |

Title:भा.ज.पा सांसद पर स्याही फेंकने का वीडियो पुराना है व किसान आन्दोलन से संबंधित नही है |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
