ऋषि सुनक द्वारा ऐसा कोई भी दान राम मंदिर निर्माण के लिए नहीं दिया गया है।

राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा ह, जिसके 50 फीसदी से ज्यादा निर्माण का काम पूरा हो चुका है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है, जिसमें 1 करोड़ लिखा एक चेक दिखाई दे रहा है जो विश्व हिन्दू परिषद् के नाम का है। चेक के ऊपर लिखा गया है कि ‘’श्री राम जन्मभूमि पर भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु एक करोड़ रु की धनराशि का चेक श्री सियाराम जी के द्वारा सप्रेम भेंट’’।
इस पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये दान दिया।
वायरल पोस्ट के साथ दिए कैप्शन में लिखा गया है कि “इंग्लैंड के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने दिखाया हिंदुत्व के प्रति अपना बड़ा दिल। विश्व हिन्दू परिषद की इंग्लैंड ब्रांच को उन्होंने 1करोड़ रुपये दान किये। #हिंदुत्व के लिए आपका योगदान कई पीढियां याद रखेंगी’’

अनुसंधान से पता चलता है की…
सबसे पहले हमने गूगल इमेज रिवर्स की मदद से पोस्ट में दर्शाये गए चेक के बारे में ये पता लगाने की कोशिश की क्या वास्तव में ये चेक ऋषि सुनक द्वारा दी गयी है। क्यूंकि ब्रिटिश पीएम की तरफ से राम मंदिर निर्माण के लिए अगर ऐसी कोई दानराशि दी गयी होती तो यकीनन ये खबर ब्रेकिंग न्यूज़ होती। मगर ऋषि सुनक से जुड़ी इस प्रकार की कोई रिपोर्ट हमें नहीं मिली।
हिन्दुस्तान टाइम्स द्वारा 22 नवंबर 2018 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार अयोध्या बिल्डअप के बीच, आरएसएस के आदमी ने मंदिर के लिए 1 करोड़ रुपये की घोषणा की थी। आगे इसके बारे में विस्तार से पढ़ने पर ये पता चलता है की आरएसएस के वरिष्ठ नेता भैयाजी जोशी ने लखनऊ में घोषणा के बाद संघ के एक 70 वर्षीय सदस्य ने इसके लिए 1 करोड़ रुपये का दान दिया राम मंदिर निर्माण के लिए।‘
आगे इस रिपोर्ट के साथ हम उसी चेक को यहां देख सकते हैं जिसको पोस्ट में गलत दावों के साथ साझा किया गया है।

आगे हमें वन इंडिया न्यूज़ वेबसाइट की एक दूसरी रिपोर्ट मिली जिसके साथ एक वीडियो दर्शाया गया है। इस वीडियो में हम आरएसएस के पूर्व संघ चालक को देख सकते है। जिनके द्वारा यूपी के प्रतापगढ़ में राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ की राशि प्रदान की गयी थी। इनका नाम सियाराम उमरवैश्य है जिन्होंने अपनी दो जमीन बेच कर एक करोड़ राम मंदिर में समर्पित किया था।
सियाराम उमरवैश्य ने 20 साल तक आरएसएस के जिला संचालक का पद संभाला था जिसके बाद उन्होंने अयोध्या राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए एक करोड़ का चेक विश्व हिंदू परिषद के नाम दिया। इससे पहले भी उनकी तरफ से अन्य मंदिर निर्माण के लिए धनराशि प्रदान की गयी थी।
आगे हमने पोस्ट सम्बंधित रिपोर्टों को भास्कर न्यूज़ , न्यूज़ 18 , पत्रिका डॉट कॉम के वेबसाइट से पाया, जहा सियाराम उमरवैश्य द्वारा दान किये गये धनराशी के बारें में पढ़ सकते है।

आगे फैक्ट क्रेसेंडो ने राम मंदिर के मैनेजर राग्वेंद्र मिश्रा से सम्पर्क किया जिन्होंने इस बात की पुष्टि की ऋषि सुनक दवारा राम मन्दिर निर्माण के लिए दिए गए दान की झूठी खबर को फैलाया जा रहा है और दावा पूरी तरह से फ़र्ज़ी है।
निष्कर्ष-
तथ्यों के जांच के बाद हमने यूज़र द्वारा किये गए दावे को पूरी तरह से गलत पाया है। पड़ताल में ये पता चलता है की आरएसएस के पूर्व संघ चालक की तरफ से राम मंदिर निर्माण के लिए जो एक करोड़ की राशि का चेक प्रदान किया गया था। ऋषि सुनक द्वारा ऐसा कोई भी दान राम मंदिर निर्माण के लिए नहीं दिया गया है।

Title:क्या ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने राम मंदिर के निर्माण के लिए 1 करोड़ दान दिया?
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
