
बिहार में आगामी चुनाव के चलते सोशल मंचों पर कई पुराने वीडियो व तस्वीरों को वर्तमान से जोड़कर वायरल की जा रही है। फैक्ट क्रेसेंडो ने पूर्व में भी ऐसे कई वीडियो व तस्वीरों की सच्चाई आप तक पहुँचायी है। इन दिनों सोशल मंचो पर एक रैली का वीडियो काफी तेज़ी से फैलाया जा रहा है। वीडियो एक मोटरसाईकल रैली का है जहाँ बड़ी संख्या में लोगों को मोटरसाईकल पर बैठ एक चुनावी रैली में हिस्सा लेते हुये दिखाया गया है, वीडियो में लोगों के हाथ में नीले रंग के झंडे दिखाई देंगे व वे लोग जय जयकार करते हुए नज़र आ रहें हैं। वीडियो के साथ जो दावा वायरल हो रहा है उसके मुताबिक वीडियो वर्तमान में ब.स.पा की बिहार चुनाव प्रचार रैली का है।
वीडियो के शीर्षक में लिखा है,
“रैली नही ये रेला है, बसपाइयो का मेला है। बिहार चुनाव के लिए बसपा को बड़ी तादात में जनसमर्थन मिल रहा है। #बिहार_मांगे_बसपा_शासन। बीएसपी जिंदाबाद।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
वायरल वीडियो २०१६ की एक रैली से है, २०१६ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान ब.स.पा द्वारा झाँसी में एक बाईक रैली निकली गई थी, ये वीडियो उसी रैली से है।वीडियो का वर्तमान बिहार चुनाव प्रचार से कोई जोड़ नहीं है। |
जाँच की शुरूआत हमने कीवर्ड सर्च के माध्यम से की तो हमें यूट्यूब पर एक चैनल मिला जहाँ इस वीडियो को प्रसारित किया हुआ था। उस वीडियो के शीर्षक के मुताबिक वीडियो उत्तर प्रदेश के झाँसी शहर का है। वीडियो के शीर्षक में लिखा है,\
“मेमोरेबल बाइक रैली झाँसी सीताराम कुशवाहा बी.स.प कैंडिडेट- शूटेड ललित कुशवाहा।”
वीडियो के नीचे गौर से देखने पर आपको दिखेगा कि यह वीडियो दिसंबर 2016 को अपलोड किया हुआ है।
इस वीडियो को ललित कुशवाहा नामक एक शख्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है।
इसके पश्चात हमने इस फेसबुक पर ललित कुशवाहा को खोजने की कोशिश की तो हमें उनका फेसबुक अकाउंट मिला जिसमे उनकी प्रोफाइल तस्वीर और यूट्यूब चैनल पर दिख रही तस्वीर समान मिली।
उस अकाउंट को खंगालने पर हमें उसपर उनका नंबर मिला जिसके द्वारा हमने उनसे संपर्क किया। उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि वायरल हो रहा वीडियो उन्होंने ही अपने यूट्यूब चैनल पर दिसम्बर २०१६ को अपलोड किया था। उन्होंने हमसे कहा,
“इंटरनेट पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे मैंने ही शूट कर अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया था। वीडियो में दिख रही बाईक रैली दिसंबर 2016 की है जब झाँसी के विधानसभा चुनाव के लिए मेरे चाचा सिताराम कुशवाहा एम.एल.ए के उम्मीद्वार थे और वे अपना नामांकन देने जा रहे थे। उनके साथ हमेशा ही बड़ी संख्या में जनसैलाब होता है। उस समय ये रैली झाँसी के बस स्थानक से लेकर खुशीपूरा इलाके तक निकाली गयी थी। ऐसा हो सकता है कि किसी ने मेरे यूट्यूब से झूठे प्रचार के लिए इस वीडियो को डाउनलोड कर इस्तेमाल किया हो और वह इंटरनेट पर वायरल हो गया हो। ये वीडियो हमारे यहाँ का है। वीडियो में आप लोगों को हाथ हिलाते हुए देख सकते है, वे मुझे देखकर ही हाथ हिला रहे है।“
इसके पश्चात ललित कुशवाहा ने हमें नामांकन रैली की और भी तस्वीरें भेंजी।
नीचे दी गयी तस्वीर में आप ललित कुशवाहा को भी देख सकते है।
उन्होंने हमें नामांकन दाखिले के दिन का बाईक रैली का वीडियो भी भेजा जो उन्होंने शूट किया था।
नीचे दी हुई तस्वीरें 2016 के विधानसभा चुनाव की तस्वीरें है जिनमें आप ब.स.पा नेता सिताराम कुशवाहा को भी देख सकते है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात उपरोक्त हमने उपरोक्त दावे को आंशिक रूप से गलत पाया है। वीडियो में दिखायी गयी बाईक रैली 2016 में उत्तर प्रदेश में हुए विधान सभा चुनाव के दौरान झाँसी के ब.स.पा के उम्मीद्वार सिताराम कुशवाहा के नामांकन के लिए जाते समय की है।

Title:2016 में झाँसी में चुनाव के दौरान हुई ब.स.पा की रैली को वर्तमान के बिहार चुनाव प्रचार से जोड़ वायरल किया जा रहा है।
Fact Check By: Rashi JainResult: Partly False
