2016 में झाँसी में चुनाव के दौरान हुई ब.स.पा की रैली को वर्तमान के बिहार चुनाव प्रचार से जोड़ वायरल किया जा रहा है।

Partly False Political

बिहार में आगामी चुनाव के चलते सोशल मंचों पर कई पुराने वीडियो व तस्वीरों को वर्तमान से जोड़कर वायरल की जा रही है। फैक्ट क्रेसेंडो ने पूर्व में भी ऐसे कई वीडियो व तस्वीरों की सच्चाई आप तक पहुँचायी है। इन दिनों सोशल मंचो पर एक रैली का वीडियो काफी तेज़ी से फैलाया जा रहा है। वीडियो एक मोटरसाईकल रैली का है जहाँ बड़ी संख्या में लोगों को मोटरसाईकल पर बैठ एक चुनावी रैली में हिस्सा लेते हुये दिखाया गया है, वीडियो में लोगों के हाथ में नीले रंग के झंडे दिखाई देंगे व वे लोग जय जयकार करते हुए नज़र आ रहें हैं। वीडियो के साथ जो दावा वायरल हो रहा है उसके मुताबिक वीडियो वर्तमान में ब.स.पा की बिहार चुनाव प्रचार रैली का है।

वीडियो के शीर्षक में लिखा है, 

“रैली नही ये रेला है, बसपाइयो का मेला है। बिहार चुनाव के लिए बसपा को बड़ी तादात में जनसमर्थन मिल रहा है। #बिहार_मांगे_बसपा_शासन। बीएसपी जिंदाबाद।“

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\BSP rally4.png

फेसबुक | आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

वायरल वीडियो २०१६ की एक रैली से है, २०१६ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान ब.स.पा द्वारा झाँसी में एक बाईक रैली निकली गई थी, ये वीडियो उसी रैली से है।वीडियो का वर्तमान बिहार चुनाव प्रचार से कोई जोड़ नहीं है। 

जाँच की शुरूआत हमने कीवर्ड सर्च के माध्यम से की तो हमें यूट्यूब पर एक चैनल मिला जहाँ इस वीडियो को प्रसारित किया हुआ था। उस वीडियो के शीर्षक के मुताबिक वीडियो उत्तर प्रदेश के झाँसी शहर का है। वीडियो के शीर्षक में लिखा है,\

 “मेमोरेबल बाइक रैली झाँसी सीताराम कुशवाहा बी.स.प कैंडिडेट- शूटेड ललित कुशवाहा।

वीडियो के नीचे गौर से देखने पर आपको दिखेगा कि यह वीडियो दिसंबर 2016 को अपलोड किया हुआ है।

इस वीडियो को ललित कुशवाहा नामक एक शख्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है।

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\BSP rally3.png

आर्काइव लिंक

इसके पश्चात हमने इस फेसबुक पर ललित कुशवाहा को खोजने की कोशिश की तो हमें उनका फेसबुक अकाउंट मिला जिसमे उनकी प्रोफाइल तस्वीर और यूट्यूब चैनल पर दिख रही तस्वीर समान मिली। 

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\BSP rally5.png

फेसबुक | आर्काइव लिंक

उस अकाउंट को खंगालने पर हमें उसपर उनका नंबर मिला जिसके द्वारा हमने उनसे संपर्क किया। उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि वायरल हो रहा वीडियो उन्होंने ही अपने यूट्यूब चैनल पर दिसम्बर २०१६ को अपलोड किया था। उन्होंने हमसे कहा, 

इंटरनेट पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे मैंने ही शूट कर अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया था। वीडियो में दिख रही बाईक रैली दिसंबर 2016 की है जब झाँसी के विधानसभा चुनाव के लिए मेरे चाचा सिताराम कुशवाहा एम.एल.ए के उम्मीद्वार थे और वे अपना नामांकन देने जा रहे थे। उनके साथ हमेशा ही बड़ी संख्या में जनसैलाब होता है। उस समय ये रैली झाँसी के बस स्थानक से लेकर खुशीपूरा इलाके तक निकाली गयी थी। ऐसा हो सकता है कि किसी ने मेरे यूट्यूब से झूठे प्रचार के लिए इस वीडियो को डाउनलोड कर इस्तेमाल किया हो और वह इंटरनेट पर वायरल हो गया हो। ये वीडियो हमारे यहाँ का है। वीडियो में आप लोगों को हाथ हिलाते हुए देख सकते है, वे मुझे देखकर ही हाथ हिला रहे है।

इसके पश्चात ललित कुशवाहा ने हमें नामांकन रैली की और भी तस्वीरें भेंजी।

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\BSP rally6.png

नीचे दी गयी तस्वीर में आप ललित कुशवाहा को भी देख सकते है।

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\BSP rally8.png

उन्होंने हमें नामांकन दाखिले के दिन का बाईक रैली का वीडियो भी भेजा जो उन्होंने शूट किया था।

नीचे दी हुई तस्वीरें 2016 के विधानसभा चुनाव की तस्वीरें है जिनमें आप ब.स.पा नेता सिताराम कुशवाहा को भी देख सकते है।

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\BSP rally7.png

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात उपरोक्त हमने उपरोक्त दावे को आंशिक रूप से गलत पाया है। वीडियो में दिखायी गयी बाईक रैली 2016 में उत्तर प्रदेश में हुए विधान सभा चुनाव के दौरान झाँसी के ब.स.पा के उम्मीद्वार सिताराम कुशवाहा के नामांकन के लिए जाते समय की है।

Avatar

Title:2016 में झाँसी में चुनाव के दौरान हुई ब.स.पा की रैली को वर्तमान के बिहार चुनाव प्रचार से जोड़ वायरल किया जा रहा है।

Fact Check By: Rashi Jain 

Result: Partly False