
७ सितम्बर २०१९ को “INDIA Updates” नामक एक फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “बच्चा चोर गैंग ४० फ़ट रोड रघुबीर सिंह स्कूल महारानी एन्क्लेव. उत्तम नगर नई दिल्ली” | इस वीडियो में भीड़ चार लोगों को पीटते हुये देखी जा सकती है | वीडियो में देखे गये व्यक्तियों को हम औरतों के कपड़ो में देख सकते है | इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह चार व्यक्ति दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में बच्चा चोरी करते हुए पकडे गये हैं|
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुआत हमने दिल्ली के उत्तम नगर पुलिस स्टेशन के एस.एच.ओ को संपर्क कर के की, उन्होंने हमें बताया कि “ऐसी कोई घटना उत्तम नगर में नही घटी है | यह वीडियो उत्तम नगर का नही है ना ही बच्चा चोरी से जुड़ी कोई घटना हाली ही में इस इलाके में हुई है |”
इसके पश्चात हमने इस वीडियो से जुड़ी ख़बरों को “4 men dressed as women child lifter delhi” जैसे की वर्ड्स का इस्तेमाल करते हुए ढूँढा, परिणाम से हमें ९ सितम्बर २०१९ को टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रकाशित एक खबर मिली, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “भीड़ ने ४ लोगों की पिटाई की, यह सोचकर कि वे बच्चे उठाने वाले हैं” | खबर में लिखा गया है कि दिल्ली के रणहौला में भीड़ द्वारा बच्चा चोर होने के संदेह पर चार लोगों को पीटा गया था |
इसके पश्चात हमने रणहौला पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल विजय मोहन से संपर्क कर बात की, उन्होंने हमें बताया कि “यह घटना एक हफ्ते पहले दिल्ली के रणहौला में हुई थी, यह चार लोग कोई बच्चा चोर नहीं है और ना ही इन्होने किसी बच्चे का अपहरण करने की कोशिश की थी | यह चार आदमी बहरूपिये है जो अलग अलग वेष में लोगों के पैसा इकट्टा कर अपना जीवन यापन करते हैं, ये सड़क पर चलने वाले बहरूपिये कलाकार हैं जिन्होंने महिलाओं के रूप में कपड़े पहने हुए थे जिसके चलते लोगों को उनपर बच्चा चोर होने का संदेह हुआ और वे उन चार लोगों को पकड़कर पीटने लगे | पीड़ित द्वारा शिकायत के आधार पर पीटने वालों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है | यह पूरी घटना सिर्फ के संदेह के कारण हुई और इस घटना का बच्चा चोरी के साथ कोई संबंध नही है |”
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाते हैं | वीडियो में दर्शाए गये व्यक्ति बच्चा चोर नही है बल्कि वे बहरूपिये हैं जो अलग लाग वेष बनाकर पैसा इक्कठा करते हैं | यह घटना दिल्ली के उत्तम नगर इलाके की नही है अपितु रणहौला की है |
