क्या अमित शाह ने कर्नाटक की भाजपा सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार कहा? जानिये इस वीडियो का सच…

Missing Context Political

यह वीडियो अधूरा शेयर किया गया है। दरअसल अमित शाह येदियुरप्पा को नहीं बल्की सिद्धारमैया सरकार के बारें में बात कर रहे थे। उन्होंने बाद में अपनी गलती सुधारी।

गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप उन्हें कहते हुये सुन सकते है कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज ने कहा कि भ्रष्टाचार के लिये अगर स्पर्धा कर दी जाये तो येदियुरप्पा सरकार को भ्रष्टाचार में नंबर एक सरकार का अवॉर्ड देना चाहिये। इस वीडियो को इंटरनेट पर काफी शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि अमित शाह ने कर्नाटक की भाजपा सरकार को भ्रष्ट सरकार करार दिया था।

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है,“गृहमंत्री जी नें तो पहले ही भ्रष्टाचार का सर्टिफ़िकेट कर्नाटक भाजपा सरकार को दे दिया था!” 

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने सबसे पहले इस वीडियो का मूल वीडियो खोजने की कोशिश की। परिणाम में हमें इसका लंबा वर्जन ऑउटलूक मैगजिन के चैनल पर 27 मार्च 2018 को प्रसारित किया हुआ मिला। इस वीडियो को देखने पर हमने पाया कि अमित शाह ने पहले गलती से ऐसा कहा कि सुप्रीम कोर्ट के एक रिटायर्ड जज ने कहा कि भ्रष्टाचार के लिये अगर स्पर्धा कर ली जाये तो येदियुरप्पा सरकार को भ्रष्टाचार में नंबर वन सरकार का अवॉर्ड मिलना चाहिये। उसके बाद उनके बाजू में बैठे हुये नेता प्रल्हाद जोशी ने उन्हें कान में बताया कि वे गलत हो गये है। और फिर उन्होंने अपनी गलती सुधारकर कहा कि सिद्धारमैया सरकार को भ्रष्टाचार में नंबर वन होने का अवॉर्ड देना चाहिये। आप नीचे दिये गये वीडियो में देख सकते है। 

आर्काइव लिंक

अमित शाह का यह वीडियो उस समय काफी वायरल हुआ था और सारे मीडिया चैनल ने इस पर रिपोर्ट बनायी थी।

28 मार्च 2018 को प्रकाशित टाइम्स ऑफ इंडिया कि रिपोर्ट में बताया गया है कि यह वाकया वर्ष 2018 में जब अमित शाह कर्नाटक दौरे पर मध्य कर्नाटक में लिंगायत और दलित मठ गये थे तब हुआ था। उस दौरान एक प्रेस कॉन्फरेंस में भ्रष्टाचार के उपर सवाल किया गया था और उसी का जवाब देते हुये उन्होंने यह बोला था। 

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया जा रहा है दावा गलत है। इस वीडियो को आधा- अधूरा शेयर किया जा रहा है। असल में अमित शाह ने गलती से बोल दिया था कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि येदियुरप्पा सबसे भ्रष्ट आदमी है।

Avatar

Title:क्या अमित शाह ने कर्नाटक की भाजपा सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार कहा? जानिये इस वीडियो का सच…

Fact Check By: Samiksha Khandelwal 

Result: Missing Context