लोकसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में अमित शाह कह रहे हैं, मैं कहता हूं कि गारंटी का कोई मतलब नहीं है, ये चुनाव तक बोलते हैं फिर भूल जाते हैं।सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि अमित शाह की ये टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी के लिए है। वहीं वीडियो के साथ बीजेपी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- अमित शाह जी ने ही जुमले का अविष्कार किया था, अब बोल रहें है गारंटी का भी कोई मतलब नही है, ये चुनाव तक बोलतें है फिर भूल जाते है। कुल मिलाकर ये प्रधानमंत्री की कुर्सी पर खुद कब्जा करना चाहतें है। पहले जुमलेबाज़ के नाम से मोदी को फसाया, अब गारंटी की भी वाट लगा दी।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए अलग अलग की-वर्ड का इस्तेमाल किया । परिणाम में वायरल वीडियो हमें एएनआई न्यूज के यूट्यूब चैनल पर मिला। ये खबर 15 मई 2024 को अपलोड हुआ है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- पीओके, एनडीए सीट भविष्यवाणी, ममता, स्वाति मालीवाल-केजरीवाल और बहुत कुछ पर अमित शाह का पूरा साक्षात्कार।

प्रकाशित खबर पर वायरल वीडियो को 25 मिनट 30 सेकंड से देखा जा सकता है। एएनआई की संपादक ने जब अमित शाह से चुनावों में कांग्रेस की गारंटियों के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, “मैं अभी तेलंगाना गया था वहां की महिलाएं राह देख रही है कि हमारा 12 हजार रुपये कब आएगा, वहां के किसान दो लाख के कर्ज माफी की राह देख रहे हैं, वहां की बच्चियां स्कूटी की राह देख रही है जो प्रॉमिस राहुल जी ने किया था उनकी गारंटी थी, अब आप ढूंढो राहुल जी को। "

स्मिता प्रकाश ने कहा कि दक्षिण में तो में चुनाव खत्म हो गए राहुल जी अब उत्तर में आ गए हैं। इसके बाद शाह कहते हैं, मगर दक्षिण में थे तब भी तो वह जाते थे, इसलिए मैं कहता हूं गारंटी का कोई मतलब नहीं है ये चुनाव तक बोलते हैं फिर भूल जाते हैं।

जांच में आगे हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। जिससे ये स्पष्ट होता है कि चुनावों के दौरान गारंटी देकर बाद में भूल जाने वाला अमित शाह का बयान प्रधानमंत्री मोदी के लिए नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी के लिए था। निम्न में विश्लेषण देखें।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो अधूरा है। अमित शाह का ये बयान पीएम मोदी के लिए नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के लिए था।

Avatar

Title:अमित शाह का अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल…..

Written By: Saritadevi Samal

Result: False