यह वीडियो अधूरा है। इसको काटकर शेयर किया जा रहा है। मूल वीडियो में आतिशी ये कह रही है कि एल.जी ने सब्सिडी की फाइल अभी तक पास नहीं की है, इसलिए दिल्ली में लोगों को अब बिजली पर सब्सिडी नहीं दी जा सकती।

दिल्ली सरकार की उर्जा मंत्री आतिशी मरलेना द्वारा की गयी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप उन्हें कहते हुये सुन सकते है कि अब दिल्ली में बिजली की सब्सिडी रुक जायेगी। इसका मतलब अब से दिल्ली की उपभोक्ताओं को जो बिल मिलेंगे उसमें उन्हें सब्सिडी नहीं मिलेगी। जिनके अब तक ज़ीरो बिल आते थें,अब उन्हें बढ़े हुये बिल मिलने शुरू हो जायेंगे। जिनको 50 प्रतिशत छूट मिलती थी उनको भी बढ़े हुये बिल मिलने शुरू हो जायेंगे। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि दिल्ली सरकार ने जो मुफ्त बिजली देने का वादा किया था अब वह पूरा नहीं होगा क्योंकि दिल्ली में अब मुफ्त बिजली नहीं मिलेगी। इसको शेयर कर लोग केजरीवाल सरकार पर तंज कस रहे है और उनका मज़ाक उड़ा रहे है।
वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “लो भाई उतर गया बुखार, दिल्ली में मुफ्त बिजली बंद।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो की जाँच हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें इसका मूल वीडियो 14 अप्रैल 2023 को ए.बी.पी न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। इसमें 0.16 मिनट पर आप वायरल क्लिप को देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इसमें अतिशी कह रही है कि दिल्ली सरकार यानि की केजरीवाल सरकार बिजली पर जो सब्सिडी देती थी वो इस साल नहीं दे पायेगी व अब से वह रूक जायेगी। ये सब्सिडी इसलिये रूक गयी है क्योंकि अरवींद केजरीवाल की सरकार ने कैबिनेट में जो निर्णय लिया कि वो आने वाले वर्ष में भी बिजली की सब्सिडी जारी रखेंगे उस सब्सिडी की फाइल एल.जी (उपराज्यपाल) साहब उनके पास रख कर बैठ गये है। वो फाइल एल.जी साहब को भेजने पर उनके ऑफिस द्वारा रख ली गयी है और जब तक वह फाइल एल.जी ऑफिस से वापस नहीं आती है, तब तक अरवींद केजरीवाल की सरकार सब्सिडी का पैसा रिलीज़ नहीं कर सकती है। इसका मतलब अरवींद केजरीवाल की सरकार के पास पैसा है और सब्सिडी देने का निर्णय कैबिनेट ने ले लिया है उसके बावजूद अब बिजली की सब्सिडी रूक जायेगी।

इससे हम समझ सकते है कि दिल्ली की उर्जा मंत्री आतिशी बिजली की सब्सिडी बंद होने की बात इसलिये कर रही है क्योंकि उपराज्यपाल ने इस साल बिजली के बिल पर सब्सिडी की फाइल पास नहीं की थी।

इस वीडियो को काटकर भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। आप नीचे दिये गये तुलनात्मक वीडियो में वायरल वीडियो और मूल वीडियो में अंतर देख सकते है।

आगे की जाँच करने पर हमें 14 अप्रैल को प्रकाशित इंडिया.कॉम की रिपोर्ट मिली। उसमें बताया गया है कि आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ घंटों बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के सक्सेना ने बिजली सब्सिडी की फाइल को मंजूरी दे दी थी।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। और ये वीडियो अधूरा है।

Avatar

Title:CLIPPED VIDEO: क्या दिल्ली में लोगों को अब फ्री बिजली नहीं मिलेगी? जानिये इस वीडियो का सच...

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: Missing Context