इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी ई.वी.एम का विरोध नहीं कह रहे है, बल्कि वे कह रहे है कि अमेरिका पढ़ा- लिखा देश होकर भी बैलेट पेपर का इस्तेमाल करता है और भारत गरीब और अनपढ़ होकर भी ई.वी.एम का इस्तेमाल करता है।

प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें वे कह रहे है कि “दुनिया के पढ़े- लिखे देश भी जब चुनाव होता है तो बैलेट पेपर पर नाम पढ़कर फिर थप्पा मारते है आज भी, अमेरिका में भी।“ इसके साथ दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी ई.वी.एम का विरोध कर रहे है और बैलेट पेपर का समर्थन कर रहे है।
वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है,“मोदी जी का EVM के विरोध का पुराना वीडियो, बड़ी मुश्किल से मिला।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो में आप देख सकते है कि मंच पर परिवर्तन महारैली लिखा हुआ है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

इसको ध्यान में रखकर हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें इसका मूल वीडियो 3 दिसंबर 2016 को भारतीय जनता पार्टी के चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के न्यू मोरादाबाद में हुई परिवर्तन रैली का है। इसमें आप 37.17 से 38 मिनट तक वायरल क्लिप को देख सकते है।
इसमें आप देख सकते है कि प्रधानमंत्री कह रहे है कि “कुछ लोग कहते है हमारा देश गरीब है, लोग अनपढ़ है, लोगों को कुछ आता नहीं है। दुनिया के पढ़े- लिखे देश भी, जब चुनाव होता है तो बैलेट पेपर पर, नाम पढ़कर फिर थप्पा मारते है आज भी, अमेरिका में भी। ये हिंदुस्तान है, जिसको आप अनपढ़ कहते हो, गरीब कहते हो। वो बटन दबाकर वोट देना जानता है।“ आप देख सकते है कि इसमें प्रधानमंत्री मोदी बहुत गर्व महसूस कर बता रहे है कि भारत में चुनाव के दौरान ई.वी.एम मशीन का इस्तेमाल किया जाता है। इस वीडियो को पूरा देखने पर हमें समझ आया कि इसको काटकर अधूरा और वो भी गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ई.वी.एम के खिलाफ नहीं बल्की समर्थन में बात कर रहे है।
आप नीचे दिये गये तुलनात्मक वीडियो में वायरल वीडियो और मूल वीडियो में अंतर देख सकते है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो अधूरा है। इसमें प्रधानमंत्री ई.वी.एम के खिलाफ नहीं, उसके समर्थन में बात कर रहे है।

Title:क्या प्रधानमंत्री मोदी इस वीडियो ई.वी.एम का विरोध कर रहे है? जानिये इस वीडियो का सच…
Written By: Samiksha KhandelwalResult: Altered
